सीहोर। अमृत महोत्सव में सर्व सेन समाज द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। गंज माता मंदिर स्थित सेन कूटी धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संत शिरोमणी सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलिनत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व सेन समाज के संरक्षक अखिलेश राय और विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर मौजूर रहे।
सर्व प्रथम सर्व सेन समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन एवं युवा सेन समाज संगठन अध्यक्ष विश्वास बगवैया, महिला सेन संगठन अध्यक्ष सविता सेन ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अखिलेश राय, विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने धर्मशाला भवन का निरीक्षण कर दूसरी मंजिल निर्माण के लिए समस्त समाजजनों के साथ भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में समस्त जन प्रतिनिधियों का पगड़ी और पुष्प मालाएं पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथियों ने सेन समाजजनों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद नरेंद्र राजपूत, सविता राठौर, विद्या बिजोरिया, लोकेंद्र वर्मा, कलेश राठौर, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता, राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, वरिष्ठ पदाधिकारी मूलचंद दहेलिया, महेश बगवैया, ललित प्रसाद सेन, अरूण सेन, एलएस सेन, प्रेमनारायण बगवैया, सुरेश सेन, प्रेमनारायण मालवीय, रितेश सेन, त्रिवेणी सेन, लीना बगवैया, जया सेन मनोज सेन, दीपक उमरे, धमेंद्र सेन, कमोद सेन, विष्णू सेन, नितिन सेन, रामस्वरूप सेन, भूपेंद्र बगवैया, कमल बगवैया, अजुज्न सेन, अशोक सेन,अनिल सेन, विशाल सेन, गोलू सेन, राहुल सेन, संतोष सेन समीर सेन भूपेंद्र भैया राजेंद्र सेन महेश श्रीवास दीपक सेन मनोज सेन रजत सेन राजेश सेन आदि शामिल रहे।