Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore news… जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व, जगह-जगह फहराया तिरंगा

जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ मुख्य समारोह, अन्य पिछड़ा वर्ग व प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर हुईं शामिल

सीहोर। देश की आजादी के 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जगह-जगह तिरंगा फहराया गया तो वहीं। राष्ट्रगान भी किया गया। मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान पर आयोजित हुआ। यहां पर प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने तिरंगा फहराया। इस दौरान कलेक्टर बालागुरू के. एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। यहां पर प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। इससे पहले सीहोर पहुंची अन्य पिछड़ा वर्ग एवं प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर का भाजपा नेताओं ने स्वागत सत्कार किया। इधर जिले की रेहटी नगर परिषद में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, शुभकामनाएं दी तो वहीं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण भी किया गया। आयोजन में नगर के प्रबुद्धजन, वरिष्ठजन सहित आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
स्कूल-कॉलेज में भी हुआ आयोजन, दिलाई नर्मदा सफाई की शपथ-
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय रेहटी में भी स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ  किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजलि गढ़वाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के वीर सपूतों तथा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मनोज राठौर, प्रभा रघुवंशी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसी के साथ स्वयंसेवक प्रियंका मेहरा, नीलू धुर्वे, कल्पना सेन द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में आयोजित हुआ। संचालन खेल अधिकारी मनोज वर्मा के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मां नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने हेतु शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक, शैंपू, साबुन का उपयोग न करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु शपथ ली गई। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जुगल पटेल ने कॉलेज स्टॉफ को नर्मदा सफाई के लिए शपथ दिलाई एवं इस पुनीत कार्य के लिए सभी से अपील भी की है।
शासकीय सांदीपनि स्कूल में भी हुआ आयोजन-
रेहटी स्थित शासकीय सांदीपनि स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया। स्कूल प्राचार्य महेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गीत गाए। इससे पहले छात्र-छात्राओं ने रेहटी नगर में फेरी भी निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद् रेहटी की उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, प्रभारी तहसीलदार युग विजय सिंह यादव, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष बनवीरसिंह चंद्रवंशी सहित नगर के वार्ड पार्षदगण, वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने बच्चों के साथ भोजन किया। सांदीपनि स्कूल प्राचार्य महेश कुमार द्वारा सभी उपस्थित गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया गया। इसी तरह जिलेभर की ग्राम पंचायतों सहित ग्राम पंचायत सोयत में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया तो वहीं प्रसादी का वितरण भी हुआ।

इससे पहले निकली तिरंगा यात्राएं –
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर तिरंगा रैलियां निकालकर देशभक्ति का संदेश भी दिया गया। नागरिकों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 14 अगस्त तक जिलेभर में अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। जिले के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, स्कूलों सहित अनेक स्थानों पर तिरंगा रैली, मानव श्रृंखला, तिरंगा प्रश्नोत्तरी, तिरंगा शपथ, तिरंगा रंगोली, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता शपथ, संस्थागत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों में अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button