Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा, बरामद की 2 लाख की 4 गाड़ियां

सीहोर। सीहोर की थाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को पकड़कर उनके पास से ₹2 लाख की चार अन्य गाड़ियां भी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों से अन्य चोरियों का खुलासा भी हो सकता है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी फहीम खान पिता नईम खान निवासी मछली मार्केट सीहोर ने बताया कि वह रूद्र हॉस्पिटल बरखेड़ी सीहोर में नर्सिंग स्टाफ का काम करता हूं। दिनांक 30 अप्रैल 24 को बुशरा क्लीनिक के पास किराए के मकान के सामने अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 37 ze 1922 को सुबह करीब 10 बजे लॉक लगाकर खड़ी की थी। इसके बाद दोपहर 2 बजे देखा तो खड़े किए हुए स्थान पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं थी। फिर मैंने गाड़ी को आसपास तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तलाश करने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 317/24 पारा 379 भादवि का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद दिनांक 23 मई 24 को फरियादी ओम प्रकाश पुरवइया पिता बीरबक्श पुरवइया निवासी राठौर मोहल्ला गंज सीहोर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी37zb 5682 को निर्माण धीन मकान के बाहर सुबह करीबन 9 बजे हैंडल लॉक कर खड़ी कर दी। लंच करने के लिए दोपहर करीब 1 बजे जब मैं तथा मेरा भाई लखन पुरवइया दोनों बाहर आए तो देखा कि मेरी उक्त मोटरसाइकिल नहीं थी। जिसकी आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। मोटरसाइकिल को अभी तक तलाश करता रहा नहीं मिलने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह दिनांक 16 दिसम्बर 23 को फरियादी रामभरोस बिजावर पिता हरि नारायण बिजावर निवासी सैकड़ाखेड़ी तुलसी आंगन कॉलोनी सीहोर ने बताया कि वह अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 37 ms 3836 से टाउन हॉल ड्यूटी के लिए गया था। मोटरसाइकिल टाउन हाल के सामने लॉक करके करीब 12 बजे खड़ी कर दी थी। इसके बाद शाम करीब 6 बजे मैंने मेरी मोटरसाइकिल को जहां पर खड़ी की थी वहां जाकर देखा नहीं मिली। मेरी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति टाउन हॉल के सामने से चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 903/23 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह दिनांक 17 मई 24 को शाम करीब 6 बजे फरियादी मोहम्मद वसीम पिता इदरीश मियां निवासी जूनियर वादी कस्बा सीहोर ने बताया कि मैं अपने काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 qc 1668 से बस स्टैंड सैकड़ाखेड़ी रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी कर अंदर एटीएम में चला गया। करीब 15 मिनट बाद पैसे निकाल कर आया तो देखा मेरी मोटरसाइकिल खड़ी किए स्थान पर नहीं दिखाई दी। मैंने आसपास तलाश की वहीं आसपास वालों से पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 410/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इन चोरी के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही भरत मेवाड़ा पिता मेहरबान सिंह मेवाडा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोलगा थाना इछावर, वर्तमान निवास लखन कुशवाहा का बगीचा किराए का मकान गंज थाना कोतवाली एवं मनोज मेवाडा पिता मोर सिंह मेवाड़ा उम्र 21 साल निवासी ग्रामराजू खेडी थाना मंडी जिला सीहोर से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मिलकर मछली मार्केट सीहोर, चाणक्यपुरी सीहोर, टाउन हॉल के सामने छावनी सीहोर, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के सामने सैकड़ा खेड़ी रोड सीहोर से कुल चार मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया।

पुलिस ने ऐसे की कार्यवाही –

प्रकरण में निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकल जप्त की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल सीहोर भेज दिया गया।

ये हैं आरोपी –
– भरत मेवाड़ा पिता मेहरबान सिंह मेवाड़ा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मल का थाना इछावर हाल लखन कुशवाहा का बगीचा किराए का मकान गंज थाना कोतवाली जिला सीहोर।
– मनोज मेवाड़ा पिता मोर सिंह मेवाड़ा उम्र 21 साल निवासी ग्राम राजू खेड़ी थाना मंडी जिला सीहोर

इनकी रही सराहनीय भूमिका –
उक्त चोरी का पर्दाफाश एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गिरीश दुबे, उनि मनोज मालवीय, सउनि माधोसिंह, महेंद्र कुमार, पंकज, जितेंद्र वर्मा, मंगेश मीणा, चंद्रभान सेन, मुकेश सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Odborníci na výživu pomenovali 7 krokov na odstránenie Vojnová značka z výrobu Ako presadiť orchideu do nového kvetináča: užitočné tipy pre rok Zimný česnak: Nemač rad záhradník objavil Tajomstvo nového spôsobu plnenia papriky: recept na rok 2025 Burina na vašom dvore zmizne cez noc, ak ju postriekate 2025/09/16 - Plastové nádoby v kuchyni: pomaly a potichu zabíjajú Sladká kapusta na zimu s tajomstvom: Tento recept sa nevyrovná Je to možné? Ako sa správne starať o činie: Skúsení Ako sa zbaviť molí v Neobvyklé raňajky s vajíčkami, ktoré si každý Jak rýchlejšie