Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : दुष्कर्म के बाद जहर खिलाया, नाबालिक की मौत, मामले में राजनीति शुरू

सीहोर। जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में सोमवार की रात एक नाबालिग से दुष्कृत्य कर उसकी जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया था। मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने पीड़िता का शव थाने के सामने रखकर जमकर हंगामा किया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में दुष्कृत्य पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया है। इधर पुलिस ने मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने भी पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है। सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती भी परिजनों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए एवं भाजपा सरकार एवं सिस्टम पर जमकर निशाना साधा।
जानकारी के अनुसार जिले के अहमदपुर थाने के तहत आने वाले एक गांव में सोमवार की रात एक नाबालिग के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कृत्य कर उसे जहर खिलाने का आरोप पीड़िता के परिजनों ने लगाए थे। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को अहमदपुर थाने के सामने चक्काजाम, पथराव आदि किया था तो पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया था। पुलिस की समझाईश के बाद देर रात को परिजन मृतिका का शव लेकर गांव पहुंचे, जहां बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस जवान भी तैनात हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार –
मृतिका के पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कृत्य व सल्फास खिलाने का आरोप 24 वर्षीय कुलदीप उर्फ कान्हा पिता जगदीश सिंह सोलंकी व जगपाल सिंह सोलंकी पिता ओमप्रकाश सोलंकी निवासी छोटी मगरदी पर लगाया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस ने साधा निशाना-
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार एवं अधिकारियों को आडेÞ हाथों लिया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि सीहोर के अहमदपुर में नाबालिग लाड़ली से दो युवकों ने बंधक बनाकर रेप किया, फिर सल्फास की गोली खिलाकर हत्या कर दी। क्या मुख्यमंत्री आरोपियों को फांसी दिलवाएंगे? मप्र में अपराध बेलगाम हो चुके हैं, लेकिन सरकार बेफिक्र है। पटवारी ने लिखा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जांच दबाव मुक्त हो और सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई भी हो। इससे पहले घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन में सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती भी अन्य कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यालय से अहमदपुर पहुंचे एवं प्रदर्शन में भी शामिल हुए। उन्होंने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पुलिस को दी। इधर कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल भी घटना के बाद पीड़िता के घर पहुंचे एवं परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया तो वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन से पीड़िता को न्याय दिलाने की बात भी कही।
्रपुलिस ने पास्को एक्ट में किया था मामला दर्ज-
इस घटना को लेकर अहमदपुर थाना पुलिस ने आरोपी कुलदीप उर्फ कान्हा पिता जगदीश सिंह सोलंकी उम्र 24 साल निवासी छोटी मगरदी एवं जगपाल सिंह सोलंकी पिता ओमप्रकाश सोलंकी उम्र 29 साल निवासी छोटी मगरदी के खिलाफ अपराध क्रमांक 99/2025 धारा 64(2)आई, 66,123,137 (2),127(2) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2-3 जून की दरमियानी रात्रि को पीड़िता के परिजन पीड़िता को गंभीर अवस्था में थाना अहमदपुर अंतर्गत आने वाले सहयोग अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया। परिजन पीड़िता को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां पर पीड़िता कि मृत्यु हो गई। मेडिकल, पीएम के बाद परिजन पीड़िता का शव लेकर थाना अहमदपुर आए और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़िता के परिजन द्वारा लगातार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाने के सामने नारेबाजी की जा रही थी, तभी अचानक भीड़ से पथराव शुरू कर दिया गया व कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित करने का प्रयास किया गया। अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने तथा पथराव रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। अब इस मामले में जांच का जिम्मा डीएसपी महिला सुरक्षा को सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Objevte nejlepší triky pro domácnost, recepty a užitečné články o zahradničení na našem webu. Buďte inovativní ve vaší kuchyni a získávejte užitečné informace pro váš zahradní ráj. Díky našim lifestylovým tipům se váš život stane jednodušším a plnějším. Geniální nálezce: Vizuální test: optický klam odhalí vaši sociální povahu Výzva pro nejrychlejší oči: najdeš jelena za 10 sekund? Jen "silák" s vysokým IQ překonává Optický trik: hledání skrytého čísla Všichni hledají čápy, Psychologický test optických klamů odhalí, zda Získejte nejnovější tipy a triky týkající se vaší kuchyně, zahrady a životního stylu od našich odborníků. S našimi užitečnými články a návody se stanete skvělými kuchaři a zahradníky! Zlepšete svůj životní styl ještě dnes!