भैरूंदा। सीहोर से भैरूंदा तक बनी सड़क के निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआरडीसी) के अफसरों ने माना है कि इस सड़क में कहीं-कहीं गुणवत्ताहीन काम हुआ है। सबसे घटिया काम कोसमी से बिजला के बीच में होना पाया है। यह काम प्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे की कंपनी बीएसआर कंस्ट्रक्शन ने किया है।
नाली बनाई, लेकिन निकासी करना भूले-