Newsआष्टाइछावरछत्तीसगढ़जावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : अब किसान घर बैठे बेच सकेंगे अपनी फसल

सीहोर। प्रदेश सहित सीहोर जिले के किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि अब किसान घर बैठे ही एप्स के जरिए अपनी फसल, उपज का सौदा व्यापारी से कर सकेंगे। इसके लिए रेहटी मंडी में भी शुरुआत की गई है। किसान एमपी फर्म गेट एप के जरिए व्यापारी से फसल का सौदा कर सकेंगे।
प्रदेश सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय कर रही है। इसी कड़ी में अब किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में भी जाने की जरूरत नहीं होगी। वे घर बैठे ही अपनी फसल एवं उपज का सौदा व्यापारी से कर सकेंगे। इसके लिए एमपी फर्म गेट एप तैयार किया गया है। इस एप को किसानों को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। दरअसल एप को प्रारंभिक तौर पर पहले 8 कृषि उपज मंडियों में शुरू किया गया था। यहां पर इसका प्रयोग सफल रहा है। अब सरकार ने रेहटी मंडी सहित प्रदेशभर की 259 मंडियों में इसकी शुरुआत कर दी है।
किसानों को करना होगा एप डाउनलोड-
एमपी फर्म गेट एप के जरिए व्यापारी से सौदा करने के लिए किसानों को अपने एनड्राइड मोबाइल फोन में एमपी फर्म गेट एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए किसान अपनी फसल का नमूना फोटो के जरिए व्यापारी को भेज सकेंगे। व्यापारी द्वारा अपनी लॉगइन से वह किसान को उपज का मूल्य बताएंगे। मूल्य तय होने के बाद किसान अपनी फसल बेचने का आॅफर व्यापारी को दे सकते हैं। व्यापारी उस आॅफर पर अपना रेट देंगे। कृषक को यदि सौदा ठीक लगे तो वह पक्का करके सौदा पत्रक भी बनवा सकता है। हालांकि इसमें यह सुविधा भी दी गई है कि किसान सीधे संपर्क करके भी सौदा पत्रक बनवा सकता है। इसके लिए कृषि उपज मंडी में भी तकनीकी टीम उपलब्ध है। वहां जाकर भी किसान सिस्टम को समझ सकते हैं।
भीड़भाड़ से बच सकेंगे किसान-
इस एप के जरिए किसान यदि घर बैठे अपनी फसलों का सौदा करेंगे तो वे मंडियों में होने वाली भीड़भाड़ से भी बच सकेंगे। इसके अलावा उनके आने-जाने का समय भी बच सकेगा। इस समय का उपयोग वे अपने दूसरे कार्यों में कर सकते हैं।
इनका कहना है-
कृषि उपज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए एमपी फर्म गेट एप शुरू किया गया है। इसके जरिए किसान अपनी उपज सीधे व्यापारी से सौदा करके दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल में एप डाउनलोड करना होगा।
– ओमप्रकाश पाटिल, सचिव, कृषि उपज मंडी, रेहटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button