Sehore News : एनएसयूआई ने छात्र-छात्राओं परीक्षा परिणाम को लेकर कॉलेज में किया प्रदर्शन

सीहोर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर की उपस्थिति एवं उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदर्शन किया। जिला सचिव प्रमोद वर्मा ने बताया कि क्योंकि कोविड-19 के कारण महाविद्यालय में ठीक से कक्षा नहीं लगी थी जिसके कारण छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ी हुई है। मांग की गई है कि छात्र-छात्राओं के परिणाम में जो गड़बड़ी हुई है उसे ठीक किया जाए उन्होने आगे बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत योगा विषय ताया गया जिसकी कक्षा महाविद्यालय में दिन भी नहीं तभी और सारे बच्चों को फेल कर दिया गया महोदय इस विषय को गंभीर समझते हुए कॉलेज प्रशासन से जवाब लेना चाहिए कि पिछले वर्ष पूरा साल बीतने के बाद भी योगा की क्लास क्यों नहीं लगी।
कॉलेज के जो शासकीय आवास बने हैं जिनमें प्रोफेसरों को रहना चाहिए उन आवासों में आवासों में कॉलेज के प्रोफेसर जिनको आवास आवंटित नहीं है वहा कोचिंग पढ़ाते हैं और हमने उस पर पल दिया अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। कॉलेज में बहुत से ऐसे विषय हैं जिनमे विद्यार्थी की संख्या बहुत है और कॉलेज में प्रोफेसर की कमी हैं उनको पूरा किया जाए। इसको लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा गया एवं मांग की गई कि इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम ठीक किये जायें अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होगा ,जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में नगर अध्यक्ष हरिओम सिसोदिया, यश यादव, तनिश त्यागी, विकास विश्वकर्मा, अभिषेक लोधी, शुभम मालवीय, रितिक महोबिया, रवि बैरागी, रितिक दांगी, अंकित कोशल, आनंद यादव, अंकुर ठाकुर, प्रियांशु परमार, दीपेश राजपूत, केशव यादव, आलोक माली, अनुराग राय आदि उपस्थित रहे।