Sehore News : एनएसयूआई ने विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को लेकर कॉलेज में किया प्रदर्शन

सीहोर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के विधानसभा अध्यक्ष यश यादव की उपस्थिति एवं उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को लेकर गर्ल्स कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। जिला सचिव प्रमोद वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण महाविद्यालय में कक्षा नहीं लगी थी, जिसके कारण छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ी हुई है। मांग की गई है कि छात्र-छात्राओं के परिणाम में जो गड़बड़ी हुई है, उसे ठीक किया जाए। उन्होंने बताया कि योगा विषय की कक्षा नहीं ली गई और सारे बच्चों को योगा विषय में फेल कर दिया गया। मांग की गई है कि गंभीरता समझते हुए कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा जाए कि पिछले वर्ष पूरा साल बीतने के बाद भी योगा की क्लास क्यों नहीं लगी? कॉलेज के जो शासकीय आवास जिनमें प्रोफेसरों को रहना चाहिए उन आवासों में न रहते हुए कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा वहां कोचिंग पढ़ाई जा रही है। इस पर कार्रवाई की जाए। कॉलेज में बहुत से ऐसे विषय हैं, जिनमे विद्यार्थी की संख्या बहुत है और कॉलेज में प्रोफेसर की कमी हैं उनको पूरा किया जाए। इन समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा गया एवं मांग की गई कि इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम ठीक किए जाएं अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर तनिश त्यागी, शुभम मालवीय, महिला प्रमुख दीक्षा विश्वकर्मा, अमित धनवारे, रवि बैरागी, अंकित कौशल, कैशव यादव, दीपेश राजपूत, पंकज पुरबिया, रोहित गोस्वामी, आनंद वर्मा, शिवानी सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।