Sehore News : कलेक्टर की पहल पर जर्जर मकानों पर चला बुलडोजर, पंडित प्रदीप मिश्रा का पैतृक घर भी गिराया गया

Sehore News : सीहोर। कलेक्टर बालागुरु के. की सख्ती का असर अब शहर में दिख रहा है। उनकी पहल पर नगर पालिका और राजस्व विभाग मिलकर शहर के उन सभी जर्जर और खतरनाक मकानों को खाली कराकर ध्वस्त करने का अभियान चला रहे हैं, जो आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं।
अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक जर्जर घर के शेष बचे हिस्से को भी गिराया गया है. बता दो दिन पहले जर्जर मकान का एक हिस्सा गिर गया था। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कलेक्टर के निर्देशों पर नगर पालिका ने लगभग दो महीने पहले ही इस मकान को खाली करा लिया था।
कलेक्टर ने पहले ही दिए थे निर्देश
कलेक्टर बालागुरु ने तीन महीने पहले ही सभी नगर निकायों को ऐसे जर्जर मकानों की पहचान कर नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे। इन निर्देशों के बाद ही सीहोर नगर पालिका ने पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान सहित कई अन्य मकानों को खतरनाक घोषित कर नोटिस जारी किए थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे खुद भी सतर्क रहें और जर्जर हो चुकी इमारतों में रहने से बचें।