
सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, जनसेवा पखवाड़ा, मूंग उपार्जन, जल जीवन मिशन के कार्यों तथा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत ब्लॉक तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने तथा इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों के संबंध में निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के लिए कहा। मूंग उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि जिन मूंग उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन का काम हो चुका है, उन्हें शीघ्र बंद किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 22650 किसानों से 56600 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की गई है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 20 केंद्रों को खरीदी पूरी होने के कारण बंद किया गया है। उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में फेल रहे लम्पी वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले में सतर्कता रखने और सूचना मिलते ही तत्काल पशुओं का उपचार करने के साथ ही टीकाकरण के निर्देश दिए।
जल मिशन के तहत हो रहे कार्यों में तेजी लाएं-
जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि वर्षा लगभग समाप्त हो रही है। ऐसे में स्टॉप डेम और बांधों के गेट बंद किए जाएं। उल्लेखनीय है कि जिले में जल संसाधन विभाग के 196 डैम, स्टॉप डेम तथा बैराज हैं। साथ ही उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में उपलब्ध पानी की मात्रा का आकलन करने के भी निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अभी तक 108681 नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने किसानों के अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिए कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि किसान पंजीयन के लिए अभी तक जिले में 36 कार्यशाला आयोजित की गई है तथा 944 किसानों का प्राकृतिक खेती के लिए पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर ने छात्रावासों की समीक्षा के दौरान छात्रावासों की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के सभी सीएम राइस स्कूलों का निरीक्षण करने के भी सभी एसडीएम को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।