Sehore News : पुलिस की जुएं की फड़ पर रेड, 5 जुआरियों से महज 4000 रुपए जब्त

Sehore News : सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रेहटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 4000 रुपये नकद और 52 ताश के पत्तों के साथ पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भावना यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम लखन अफसर के खेत के पास टपकेश्वर रोड पर पहुंची। वहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने जयपाल सिंह निवासी बायां, अतुल साहू निवासी बायां, अरविंद श्रीवास्तव निवासी माथनी, मनीष शर्मा निवासी जहाजपुरा, राहुल उर्फ मोनू राजपूत निवासी जहाजपुरा को हार जीत का दाव लगाते पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से महज 4000 रुपये नकद 1900 रुपये फड़से और 2100 रुपये पास से और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ रेहटी थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि भावना यादव, प्रआर उग्रसेन गौतम, आरक्षक अभिषेक यादव, रविंद्र जाट, अविनाश, संतोष और विकास नागर की अहम भूमिका रही।