Sehore News… नेशनल लोक अदालत एवं विद्युत छूट के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ रवाना

सीहोर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत एवं विद्युत छूट के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए 2 मई 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय प्रांगण से प्रधान जिला न्यायाधीश प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ (वाहनों) को रवाना किया गया। प्रचार वाहनों द्वारा जिंगल्स, पम्पलेट्स एवं फ्लेक्स बैनरों के माध्यम से जिले के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामों में नेशनल लोक अदालत एवं विद्युत विशेष छूट का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रखे जाने एवं निराकरण के सम्बंध में बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में भारी छूट –
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वप्नश्री सिंह द्वारा बताया गया कि उर्जा विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में छूट के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार न्यायालय में लंबित विद्युत अधिनियम के योग्य प्रकरणों में सिविल दायित्व में 20 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भी सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट रहेगी। उक्त छूट मात्र नेशनल लोक अदालत दिनांक 10 मई 2025 में समझौता करने पर सिविल दायित्व की राशि 10,00,000 (दस लाख रूपए) तक के प्रकरणों में लागू रहेगी। नेशनल लोक अदालत 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण समझौता/सहमति के आधार पर कराया जाकर प्राप्त होने वाली छूटों का लाभ उठाने की अपील की जाती है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश हेमंत जोशी, तृतीय जिला न्यायाधीश स्मृतासिंह ठाकुर, द्वितीय जिला न्यायाधीश एमके वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता गुप्ता, अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम यादव, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सुधीर शर्मा, उप महाप्रबंधक अमित कुमार राय एवं अन्य अधिकारीगण, जीशान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैनल लॉयर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, न्यायालयीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।