Sehore News : रेहटी पुलिस ने अवैध शराब, भैरूंदा पुलिस ने पकड़ा जुआ, अड़ीबाजी करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
सीहोर में हुआ एसपी मयंक अवस्थी, पुलिसकर्मियों सहित उनके बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
सीहोर। जिले में अलग-अलग कार्रवाई में अवैध शराब, जुआ सहित अड़ीबाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेहटी पुलिस ने कार से 207 लीटर अवैध देशी शराब जप्त करके आरोपी को पकड़ा है। भैरूंदा पुलिस ने एक जुआं फड़ पर दबिश देते हुए 9 आरोपियों पर कार्रवाई की एवं उनके कब्जे से 30 हजार 50 रूपए सहित ताश के पत्ते जप्त किए हैं। भैरूंदा पुलिस ने ही एक अड़ीबाजी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। इधर सीहोर में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित पुलिसकर्मियों एवं उनके बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
रेहटी पुलिस ने पकड़ी कार सहित 207 लीटर देशी अवैध शराब –
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 207 लीटर शराब, कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 30 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति टाटा कार एमपी04सीएफ2767 में अबैध शराब परिवहन करते हुए चकल्दी रोड से गुजर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चकल्दी तिराहे पर चौकिंग शुरू की। इसी दौरान टाटा मांजा कार मालीबांया तरफ से आई। गाड़ी रोककर चालक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम उदय सिंह पिता उत्तम सिंह राजपूत उम्र 37 साल निवासी ग्राम सोठियां थाना भैरूंदा जिला सीहोर का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में देशी शराब के कार्टून भरे हुए मिले। इनके संबंध में उदय सिंह से लायसेंस के बारे में पूछा तो उसने नहीं होना बताया। पूछताछ में सामने आया कि वह अवैध रूप से बैचने के लिए शराब ले जा रहा है। पुलिस ने कार से 23 पेटी मात्रा 207 लीटर कीमती 88 हजार 500 रूपए सहित कार को जप्त किया एवं आरोपी उदय सिंह पिता उत्तम सिंह राजपूत निवासी ग्राम सोठियां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी उदय सिंह से शराब लाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि भवानीशंकर सिंकरवार, दीपक सेन, सुबोधसिंह, अकलेश शर्मा, विजय यादव, विकास नागर, जितेन्द्र गौर की सराहनीय भूमिका रही।
भैरुंदा पुलिस ने जुएं की फड़ पर मारा छापा, 9 आरोपी पकड़ाए –
एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोनू एग्रो वेल्डिंग की दुकान भैरुंदा-इंदौर रोड ग्राम रूजनखेड़ी में दबिश दी, जहां पर ताश पत्तों से हार-जीत का दाव लगाते हुए 9 लोगों के पास व फड़ से तीस हजार पचास रुपए, 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में पकड़ाए आरोपियों में अजय सिंह पिता रघुवीर सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी रूजनखेड़ी, संतोष पिता छगनलाल सोलंकी उम्र 45 साल निवासी किसान मोहल्ला भैरूंदा, रायसिंह पिता सूरत सिंह राजपूत उम्र 45 साल निवासी रूजनखेड़ी, कुमरे सिंह पिता शंकरलाल पंवार उम्र 32 साल निवासी रूजनखेड़ी, सतीश पिता अर्जुन सिंह यादव उम्र 45 साल निवासी रूजनखेड़ी, दीपक पिता कैलाश नायक उम्र 40 साल निवासी रूजनखेड़ी, बने सिंह पिता मेहरबान सिंह मालवीय उम्र 45 साल निवासी सुनेड, अनार सिंह पिता बलराम सिंह पंवार उम्र 45 साल निवासी खरसानिया, अभिषेक पिता मोहन जाट उम्र 21 साल निवासी जमुनिया कला थाना गोपालपुर सभी जिला सीहोर को पकड़कर इनके पास से तीस हजार पचास रूपए व ताश के पत्ते जप्त किए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, दिनेश जाट, रामशंकर परते, राममनोहर यादव, विपिन जाट, जितेन्द्र कीर, आशीष का सराहनीय योगदान रहा।
अड़ीबाजी करने वाले आरोपी पकड़ाया –
भैरूंदा थाना पुलिस ने आरोपी अर्जुन पंवार पिता रामदीन पंवार उम्र 39 साल निवासी ग्राम सोठियां को पकड़ा है। आरोपी द्वारा फरियादी सतेंद्र बघेल जो फुल्की का ठेला लगाता हैं, के साथ अड़ीबाजी करने का मामला पंजीबद्ध किया गया था। पतारसी के दौरान आरोपी अर्जुन पंवार को उसकी कार से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी से उसकी गाड़ी के कागजात मांगे थे, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। आरोपी शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त वाहन मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 एवं अन्य धाराओं के तहत विधिवत जप्त की गई। आरोपी से घटना के संबध में पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी अर्जुन पंवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।
पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण –
सीहोर में गत दिवस पुलिस लाइन परिसर अंतर्गत पुलिस अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें एलबीएस अस्पताल भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पुलिस परिवार के लोगों की निःशुल्क जांच की एवं उन्हें उपचार हेतु दवाइयां लिखी। इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का भी यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी मयंक अवस्थी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सभी डॉक्टरों का स्वागत किया एवं पुलिस परिवार के समस्त लोगों को बढ़-चढ़ कर इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में जिला मुख्यालय के थानों, एसपी ऑफिस के स्टाफ एवं पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार के सदस्यों ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर डीएसपी (एलआर) विजय अम्भोरे, एसडीओपी (सीहोर देहात) पूजा शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा, थाना प्रभारी सिद्दीकीगंज गोपिंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मंडी माया सिंह, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र), सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र) उपनिरीक्षक (शस्त्र) राहुल श्रीवास्तव सहित पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान कुल 202 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इस मौके पर मेडिसिन विभाग से डॉक्टर आरएस चौहान, बाल चिकित्सा विभाग से डॉक्टर विक्रांत रघुवंशी, क्रिटिकल केयर विभाग से डॉक्टर विशाल माहेश्वरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलतिस्तान, कॉर्पाेरेट विभाग से नीरज राठौड़, नागेश गौतम, प्रदीप सिंह एव नर्सिंग स्टाफ से सविता कनक, प्रीतम विश्वकर्मा और कीर्ति सैनी मौजूद रहे।