Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

Sehore News : धार्मिक, स्थल, स्कूल, कालेज और हास्टलों के पास से शराब की दुकानें हटवाएं कलेक्टर : रमेश सक्सेना

सीहोर। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने अपने निज निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार की नई शराब नीति के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने चर्चा के दौरान पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में अनेकों नीतियां बनती हैं लेकिन सही तरीके से उनका क्रियांवयन नहीं होता। अधिकारी तो नीतियों को लागू करना चाहते हैं लेकिन वह दबाव में हैं यह सीएम का गृह जिला है और यहा पर उन्हें नेताओं के हिसाब से चलने के निर्देश मिलते हैं। नई शराब नीति को लेकर उन्होंने कहा कि वह जिला कलेक्टर से अपील करेंगे कि जिले में नई शराब नीति का पूरी तरह से पालन हो। नीति में कहा गया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूल, छात्रावासों के निकट बनी शराब दुकानों को हटाया जाएगा। कहा कि जिले में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है लेकिन अफसर कार्रवाई करने से डरते हैं। उन्हें कार्रवाई न करने के लिए सीएम द्वारा बोला गया है। जिले में भी 50 से अधिक धार्मिक स्थलों के पास शराब दुकानें बनी हुई हैं। कलेक्टर एक कमेटी बनाए और इनका निरीक्षण कर इनको हटवाए और नई नीति का कलेक्टर सख्ती से पालन करवाए।
कहा कि जिले में कई अहातें बिना लाईलेंस के ही चल रहे हैं। नई नीति में शराब दुकानों के पास से अहाते हटाने के नियम आ गए हैं यहां जिले में कईयों दुकानों के पास ही लोग शराब पीते हैं और वहीं लौट लगाते हैं। कहा कि जिम्मेदार अफसर नीति का कढाई से पालन करावाए नहीं तो कांग्रेस इसका सडकों पर उतरकर विरोध करेगी। श्री सक्सेना ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले में नेताओं को खुली छूट दे रखी है तो वहीं अधिकारियों पर बंदिशें लगा रखी है। भाजपा के जनप्रतिनिधि मनमानी पर उतारे और आमजनता इनसे परेशान हैं।
विकास यात्रा में जनता दे रही जबाव
भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्राओं को लेकर श्री सक्सेना ने कहा कि इन 20 सालों में कितना विकास हुआ है जनता खुद जानती है। जनता इन्हें जबाव दे रही है। गांव शहर हर जगह इन यात्राओं का विरोध हो रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कमिशनखोरी, मंहगाई चरम पर है। सब जान चुके हैं कि मुख्यमंत्री घोषणावीर हैं और झूठे घोषणाएं करते हैं। कहा कि आज आमजन भाजपा की नीतियों से परेशान है किसान, छात्र, छोटे व्यापारी हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त हो चुका है। लोग सरकार बदलने का मन बना चुके हैं। क्षेत्र में बिजली अफसर मनमानी बरत रहे हैं। किसानों पर झूठे बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। झूठे प्रकरणों में फंसा कर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है खेतों से अफसर मोटर पंप उठाकर ले जा रहे हैं। किसानों को जेल भेजा जा रहा है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। इस दौरान प्रेस वार्ता में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से राजाराम बडे भाई,महेश चौरसिया, नईम नबाव, सुरेश साबू, राजीव गुजराती, घनश्याम यादव, भूरा यादव, रानू व्यास, हसीन कुरैशी, शशांक सक्सेना, इरफान बेंडर, कल्लू शर्मा, आशीष गेहलोत सहित बडी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button