मूंग खरीदी के साथ धांधली और मनमानी भी शुरू
सर्वेयर पैसे लेकर किसानों की ट्रॉलियां कर रहे पास, वेयर हाउस संचालकों ने नॉन एफएक्यू माल लेने से किया इंकार
सीहोर। समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के साथ ही धांधली और मनमानी भी शुरू हो गई है। मूंग खरीदी से पहले ही कई वेयर हाउसों में मूंग का भंडारण कर दिया गया तो वहीं अब किसानों की मूंग लेने में आनाकानी होने लगी है। इसके कारण किसान परेशान हैं। इधर जिले की रेहटी तहसील में मूूंग खरीदी के सेंटर बनाए गए वेयर हाउस संचालक और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन भी आमने-सामने आ गए हैं। मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन की शाखा रेहटी-बोरी द्वारा मूंग खरीदी केंद्रों के वेयर हाउस संचालकों से कहा गया है कि वे कोई भी मॉल खरीदे, लेकिन मॉल उठाने से पहले उन्हें पूरा मॉल एफएक्यू क्वालिटी का देना होगा। इसके विरोध में मूंग खरीदी सेंटरों के वेयर हाउस संचालकों ने मूंग की खरीदी ही बंद कर दी है। इसको लेकर एसोसिएशन ऑफ वेयर हाउस ऑनर्स मध्यप्रदेश द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक सीहोर को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
बंपर उत्पादन, फसल भी अच्छी, लेकिन खरीदी में परेशानी-
इस वर्ष सीहोर जिले में किसानों का मूंग उत्पादन बंपर हुआ है। प्रति एकड़ 5 से 8 क्विंटल तक मूंग निकली है, लेकिन शासन ने मूंग खरीदी नीति में 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदी तय की है। उससे किसान परेशान थे ही, लेकिन अब उनकी मूंग की खरीदी ही नहीं की जा रही है, इससे उन्हें ज्यादा परेशानियां हो रही हैं। रेहटी, भैरूंदा, बुधनी के कई सेंटर ऐसे हैं, जहां पर वेयर हाउस संचालकों द्वारा सिर्फ अपने-अपने लोगों से ही मूंग लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन खरीदी सेंटरों पर पहले ही व्यापारियों के मूंग का भंडारण कर दिया गया है और अब यह मूंग वे समर्थन मूल्य पर देकर अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे। भैरूंदा में तो एक वेयर हाउस पर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मूंग पकड़ा भी था। यही स्थिति अन्य वेयर हाउसों में भी हैं, जहां पर कई किसान बिना स्लॉट बुक किए ही अपना मूंग तुलवा रहे हैं।
किसान पहुंचे सेंटर, नहीं हुई मूंग की खरीदी-
जिले की रेहटी तहसील में पिछले दो दिनों से मूंग की खरीदी बंद है। किसान मंगलवार को अपनी उपज लेकर जब खरीदी केंद्रों पर पहुंचे तो उनकी उपज नहीं ली गई। पता चला कि वेयर हाउस संचालकों ने हड़ताल कर दी है। हालांकि यह स्थिति रेहटी तहसील में ही है। भैरूंदा एवं बुधनी में तुलाई कार्य जारी है।
एसोसिएशन ऑफ वेयरहाउस ऑनर्स मध्यप्रदेश ने लिखा पत्र-
मूंग खरीदी को लेकर एसोसिएशन ऑफ वेयरहाउस ऑनर्स मध्यप्रदेश ने क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि रेहटी-बोरी शाखा के अंतर्गत आने वाले सभी मूंग खरीदी केंद्रों पर तुलाई का कार्य किया जा रहा है। शासन की मूंग खरीदी नीति के अनुसार सभी खरीदी केंद्रों पर सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं, जिनको प्रशिक्षण देकर परीक्षण किट भी उपलब्ध कराए गए हैं। ये सर्वेयर ही क्वालिटी कंट्रोल देखते हैं। वेयर हाउस संचालकों की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी शाखा प्रबंधक द्वारा बार-बार गुणवत्ता की जिम्मेदारी वेयर हाउस मालिकों पर थोपी जा रही है, जो पूर्णतः गलत है। इससे वेयर हाउस संचालकों में भी रोष है।
इनका कहना है-
मूंग की क्वालिटी को लेकर वेयर हाउस संचालकों की आपत्ति थी, लेकिन अब उसको दूर कर दिया गया है। किसानों से एफएक्यू मूंग की खरीदी की जाएगी। सभी किसानों का मूंग शासन की नीति के अनुरूप लिया जाएगा।
– अमृतलाल सूर्यवंशी, प्रभारी जिला प्रबंधक, मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन, सीहोर
मूंग की क्वालिटी को लेकर शिकायतें आ रही थीं। शासन की नीति के अनुसार सभी किसानों से मूंग लिया जाएगा। जल्द ही तुलाई कार्य शुरू होगा।
– डॉली राठौर, शाखा प्रबंधक, मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन शाखा रेहटी-बोरी, जिला सीहोर
मंूग खरीदी के लिए रेहटी तहसील में केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर शासन की नीति के अनुसार तुलाई कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन अब वेयर हाउस संचालकों पर क्वालिटी की जिम्मेदारी भी थोपी जा रही है, जबकि इसके लिए सभी खरीदी केंद्रों पर सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। एसोसिएशन ऑफ वेयरहाउस ऑनर्स मध्यप्रदेश की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
– चेतन पटेल, रेहटी तहसील अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ वेयरहाउस ऑनर्स मध्यप्रदेश
मूंग खरीदी का कार्य शुरू हुआ है। किसानों से एफएक्यू माल लिया जाएगा। क्वालिटी कंट्रोल के लिए सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं, लेकिन इसकी जिम्मेदारी वेयर हाउस संचालकों पर थोपी जा रही है, जो गलत है। जैसा माल लेंगे वैसा ही देंगे।
– सुनील गौर, वेयर हाउस संचालक