
सीहोर। प्रदेश के कई हिस्सों सहित सीहोर जिलेभर में एक बार फिर हुई अचानक बारिश के कारण जहां मौसम में ठंडक घुल गई है तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी छा गई है। हालांकि वे किसान जिनकी सोयाबीन एवं धान की तुलाई हो रही है उनके लिए बारिश चिंता का कारण भी बन गई है। दरअसल किसान खुले आसमान के नीचे खरीदी केंद्रों पर अपनी सोयाबीन एवं धान की फसलों को तुलवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। अब बारिश ने उनकी चिंता को बढ़ा दिया है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जिले के कई हिस्सों में दिनभर रूक-रूक होती रही। शासकीय कृषि महाविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही सर्दी का दौर भी आएगा। हालांकि दो दिनों के बाद तेज कोहरा पड़ेगा, जिससे फसलों को काफी फायदा होगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर द्वारा जिले में कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावनाएं भी व्यक्त की गई हैं। इसके बाद कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम में बदलाव हुआ है।
बारिश के कारण धान, सोयाबीन की खरीदी रूकेगी-
यहां हुई इतनी बारिश –