Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : अवैध उत्खनन पर सख्ती, रातभर अधिकारी छानते रहे नर्मदा घाटों की खाक, 17 डंपर, 6 पोकलेन मशीनें जप्त

कलेक्टर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जिले में हुई कार्रवाई

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के बाद सीहोर जिले में भी अवैध उत्खनन पर सख्ती की गई है। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर राजस्व, खनिज विभाग सहित पुलिस विभाग का अमला कार्रवाई में जुटा रहा। वरिष्ठ अधिकारी भी रातभर नर्मदा घाटों की खाक छानते रहे। रातभर अधिकारी, पुलिस और खनिज विभाग का अमला कार्रवाई के लिए घूमता रहा। इस दौरान सीहोर जिले के नर्मदा घाटों पर अवैध रूप से रेत ले जा रहे 17 डंपर और 6 पोकलेन मशीनें जप्त की गई हैं। फिलहाल इनसे कितना जुर्माना वसूला जाएगा, यह तय नहीं हो सका है।
इस समय प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अवैध उत्खनन पर सख्ती की जा रही है। लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि जिलेभर के नर्मदा घाटों से रेत एवं जंगल और सरकारी जमीन से मिट्टी, कोपरा का भी जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। हालांकि खनिज विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी जमकर रेत, मिट्टी, कोपरा अवैध रूप से निकाला जा रहा था। अब इन अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्ती की गई है और जिलेभर में एक साथ कार्रवाई करके डंपर, पोकलेन मशीनों को जप्त किया गया है।

एक दिन पहले दिए थे संभागायुक्त ने निर्देश –

अवैध उत्खनन को लेकर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा एक दिन पहले वीसी के माध्यम से बैठक लेकर निर्देश दिए गए थे। संभागायुक्त द्वारा कहा गया था कि संभाग के किसी भी जिले में कहीं भी न तो खनिज का अवैध उत्खनन हो और ना ही अवैध परिवहन हो। ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए। शासन इस संबंध में अत्यंत गंभीर है। सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, खनिज अधिकारी संयुक्त दल बनाकर तत्परता के साथ कार्रवाई करें। जिलों में आवश्यकतानुसार नाके स्थापित किए जाकर कड़ी निगरानी रखी जाए। अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन का एक भी मामला नहीं आना चाहिए।

ये दिए थे निर्देश –

– खनिज खदानों पर कड़ी चौकसी रखी जाए, जिससे कि उन्हें दिए गए लायसेंस अनुसार ही निर्धारित क्षेत्र से निर्धारित मात्रा में ही खनिज का उत्खनन हो।
– कहीं भी इनस्ट्रीम माइनिंग (नदी के अंदर से उत्खनन) नहीं होनी चाहिए।
– खदानों का वीडियो सर्विलेंस भी किया जाए।
– सीहोर जिले में विशेष सतर्कता बरती जाए।
– बिना खनिज विभाग की टीपी के कोई भी खनिज परिवहन ना हो।
– किसी भी डंपर, ट्रैक्टर अथवा अन्य वाहन द्वारा अवैध परिवहन न हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए।
– इस संबंध में पुलिस एवं राजस्व विभाग का संयुक्त दल कार्रवाई करे।

लगातार होती रहेगी कार्रवाई: प्रवीण सिंह-

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले से किसी भी प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम प्रतिदिन अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके साथ ही डंपरों में निर्धारित माप से अधिक रेत परिवहन को रोकने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों की मशीनें, डम्पर, ट्रैक्टर-ट्राली न केवल जब्त की जाएंगी, बल्कि कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। संयुक्त टीम द्वारा बीती रात ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा से 4 पोकलेन मशीन, ग्राम सोमलवाड़ा तहसील बुधनी से 2 पोकलेन मशीन रेत खनन करते हुए जब्त कर थाना भैरूंदा एवं शाहगंज की अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं। रेत के ओव्हरलोड परिवहन करते पाए जाने पर 17 डंपर जप्त कर थाना गोपालपुर एवं इछावर की अभिरक्षा में खडे़ किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button