
सीहोर। 15 अक्टूबर से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर सलकनपुर में कलेक्टर-एसपी ने मंदिर समित एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि देवीलोक निर्माण के कारण इस बार वाहनों का उपर तक जाना प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालु नीचे तक अपने वाहनों से आएंगे, इसके लिए उनके वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पार्किंग की सुविधा हो, ताकि श्रद्धालुओं कोे कोई परेेशानियां न आए। श्रद्धालुओें की सुविधाओें के लिए तीन स्थान पार्किंग के लिए चयनित किए गए हैं और यहीं से श्रद्धालुओं को टैक्सियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि उन्हें ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़े। इसी तरह श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, ठहरने की व्यवस्थाओें सहित उनकी सुरक्षा की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके भी निर्देश दिए गए हैं।
मेला ग्राउंड, बेल बाजार सहित एक अन्य स्थान पर रहेगी पार्किंग-
200 से अधिक पुलिस जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात-
सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां की हैं। सलकनपुर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर 200 से अधिक पुलिस जवानोें एवं अधिकारियोें को तैनात किया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होगा। इसके अलावा सीसीटीव्ही कैमरोें से भी सुरक्षा की जाएगी। सीहोेर जिले के अलावा बाहर सेे भी पुलिस बल बुलाया गया है। इससे पहले भूतड़ी अमावस्या पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल आंवलीघाट सेे लेकर सलकनपुर तक तैनात किया जाएगा।
नहीं हो श्रद्धालुओं को कोई परेशानियां-
नवरात्रि में मां विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर आते हैं। विजयासन धाम सलकनपुर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और सभी व्यवस्थाएं समय पूर्व पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकें।
एम्बुलेंस एवं डॉक्टरों की भी लगाएं ड्यूटी-
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई तथा पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ