Sehore News : सीहोर में आज अति भारी बारिश का अलर्ट

Sehore News : सीहोर। प्रदेश सहित जिले में एक बार फिर से मानसून सक्रिय है। बीती बुधवार की शाम भी जिला मुख्यालय पर अच्छी बारिश हुई थी, जबकि मौसम विभाग ने आज भी जिले के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए जिले को ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे में जिले में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है।
24 घंटे में 20.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 08 बजे तक 20.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 10.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 8.5, आष्टा में 0.0, जावर में 66.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 9.0, बुधनी में 50.6, रेहटी में 22.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में अब तक बारिश
जिले में 1 जून से 03 सितम्बर को सुबह 8 बजे तक 880.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 952.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा अधीक्षक भू.अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 3 सितम्बर तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 818.8 मिलीमीटर, श्यामपुर में 773.4, आष्टा में 669.0, जावर में 634.6, इछावर में 832.3, भैरूंदा में 922.0, बुधनी में 1259.1 तथा रेहटी में 1132.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Exit mobile version