Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : क्रिकेट के रोमांच के साथ युवाओं को मिले नौकरी के आफर लेटर

रेहटी में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय इस समय क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बनी हुई है। यहां पर प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। इसमें बुदनी विधानसभा की 16 टीमों के बीच बेहद रोमांचकारी मुकाबले हो रहे हैं। इस आयोजन के बीच में रेहटी के दशहरा मैदान पर जिला प्रशासन द्वारा वृहद रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया। इसमें करीब 723 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया। इसमें से करीब 210 युवाओं को मेले में आई विभिन्न कंपनियों ने आॅफर लेटर भी प्रदान किए। यहां पर क्रिकेट के रोमांच के साथ में युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए गए। इससे पहले रोजगार मेले का मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर, अनार सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवन, कन्या पूजन करके शुभारंभ किया गया।
युवाओं के बीच में बैठकर कही अपनी बात-
रोजगार मेले के शुभारंभ के बाद कार्तिकेय सिंह चौहान ने युवाओं के बीच में बैठकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि रेहटी में इस समय प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। इस बीच में यहां पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों के साथ में चर्चा करके रोजगार मेला लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि रेहटी में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए हैं। वह युवा जो स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं, वे योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण की जानकारी ले और ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करें।
210 युवाओं को मिले विभिन्न कंपनियों के आॅफर लेटर-
युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रेहटी खेल मैदान में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मेले में सम्मिलित हुए। इस मेले में 723 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया। रोजगार मेले में रोजगार प्रदाताओं द्वारा 573 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 210 आवेदकों को आॅफर लेटर प्रदान किए गए। इस दौरान स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले अनेक विभागों ने भी स्टॉल लगाकर युवक-युवतियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी और योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बताई।
रोजगार मेले में अनेक विभागों ने लगाए स्टॉल-
रोजगार मेले में स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले विभागों एनआरएलएम, एनयूएलएम, जिला अग्रणी बैंक, पशुपालन, मत्स्य, जनजातीय, उद्यानिकी, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यवसायी, श्रम, हस्तशिल्प, एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। रोजगार मेले में आइसेक्ट पीथमपुर द्वारा 32 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 25 को आॅफर लेटर प्रदान किया गया। इसी प्रकार सागर मेनुफेक्चरिंग कंपनी द्वारा 5 आवेदकों का प्रारंभिक चयन आॅफर लेटर, सेल मेनुफैक्चरिंग कंपनी मेहतवाड़ा ने 14 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 13 को, मैग्नम ग्रुप भोपाल ने 55 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 23 को, डीडीयूजीकेवाय ने 46 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, नव किसान बायो प्लांटेक ने 15 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 10 को, आरसेटी ने 21 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, बर्धमान फेब्रिक्स बुधनी ने 16 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 13 को, ऐनीमेंस टेली ने 60 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 26 को, ट्राइडेण्ट कंपनी बुधनी ने 78 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 18 को, दावत फूड लिमिटेड ने 23 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 11 को, दीपक फास्टनर्स जावर ने 8 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 8 को, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ने 75 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, एसबीआई लाइफ ने 16 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, क्रेमेडाइन हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने 75 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 36 को तथा सिद्धपुर टेक्नोलॉजी ने 34 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 22 को आॅफर लेटर प्रदान किए।
इन टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला-
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे हैं। 15 दिसंबर को पहला मैच खनपुरा नाइटराइर्स एवं बुधनी सिटी युनाईटेड के बीच खेला गया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम खनपुरा नाइटराइर्स ने 9.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 50 रनों का टारगेट दिया। जबाव में बुधनी युनाईटेड ने सिर्फ 6.3 ओवर में 54 रन बनाकर मैच जीत लिया। बुधनी युनाईटेड से 3 विकेट लेकर 25 रन बनाने वाले प्रदीप कटेरिया को प्लेयर आॅफ द मैच दिया प्रदान किया गया। दूसरा मैच जरार्पुर बेसर्स बुधनी एवं रेहटी रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। मैच में जरार्पुर बेसर्स बुधनी से टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम रेहटी रॉयल चैलेंजर्स ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 58 रनों का टारगेट दिया। जबाव में जरार्पुर बेसर्स बुधनी ने बिना कोई विकेट गवाए 58 रन बनाकर मैच जीत लिया। जरार्पुर बेसर्स बुधनी से 3 विकेट लेने वाले श्री प्रमोद को मैन आॅफ द मैच दिया प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button