Sehore News : स्वच्छता-हरियाली और शहर विकास के लिए 2050 के हिसाब से काम: प्रिंस राठौर
विकास का एक साल बेमिसाल, महानगर की तर्ज पर सभी के सहयोग से शहर का विकास
सीहोर। आगामी 25 सालों के लिए शहर की जरूरतों को देखते हुए इन पांच सालों में नगर पालिका शहर विकास की योजनाओं पर काम कर रही है। भविष्य में शहर की क्या जरूरते हैं, क्या संभावनाएं होंगी, इनको लेकर ही योजनाओं पर काम किया जा रहा है। हमारा एक ही विजन है सभी के सहयोग से शहर का विकास महानगर की तर्ज पर किया जाए। उक्त विचार नगर पालिका परिषद के एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए हैं। हमें जहां भी विकास निधि की आवश्यकता होती है। हमारे लोकप्रिय विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से शहर में कार्य किए जा रहे हैं।
वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया था, उससे बदलेगी तस्वीर-
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि शहर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का बजट बनाया गया था। इसमें नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। करीब 318 करोड़ से अधिक के बजट में सबसे ज्यादा 69 करोड़ अमृत योजना मिशन 2.0 के तहत खर्च होंगे। गत दिनों नगर पालिका के सभाकक्ष में प्रस्तावित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का सर्व सम्मिति से पास किया गया था। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट में 75 करोड रुपए की वृद्धि की है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
इन प्रयासों से होगा शहर का महानगर की तर्ज पर विकास
आगामी दिनों में शहर के विकास की तस्वीर पेश करते हुए नपाध्यक्ष श्री राठौर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आडिटोरियाम निर्माण कार्य, मल्टीपरपस जिम एवं स्वीमिंगपूल का निर्माण, स्टेडियम निर्माण और विकास कार्य, सी-2 नाला विकास कार्य, पुलों का निर्माण कार्य, टाउन हाल के पास स्थित नाले का विकास, सब्जी मंडी विकास कार्य, पुरानी जेल परिसर में सिविक सेंटर, शापिंग माल भवन एवं कंर्वेशन सेंटर निर्माण, कायाकल्प कार्यों डामरीकरण एवं पार्क के विकास के लिए मछलीपुल से लुनियापुरा मार्ग एवं एमपीईबी चौराहा से लुनियापुरा तक, एसडीआरएफ-2 अंतर्गत इंग्लिशपुरा पुल से कोतवाली पुल एवं दूल्हा बादशाह पुल तक नाले की रिटेनिंग वाल, नाली एवं स्टाप डेम निर्माण कार्य, कार्यालय भवन निर्माण कार्य, स्वास्थ्य, कर्मशाला भवन निर्माण कार्य, गंगा आश्रम के सामने स्थित दुकानों के ऊपर प्रथम तल पर दुकानें निर्माण कार्य, भोपाल नाके के पास व्यवसायिक भवन निर्माण कार्य, पुराने फायर बिग्रेड स्टेशन के पास व्यवसायिक भवन, पुरानी कलेक्ट्रेट से श्री मनकामेश्वर मंदिर के सामने व्यवसायिक भवन, नदी चौराहा के पास हाकर्स जोन, तीन संजीवनी क्लीनिक निर्माण होना है जिसमें लेबर कालोनी, पं श्यामप्रसाद मुखर्जी नगर और कस्बा, बढियाखेड़ी के पास अतिरिक्त कक्ष, हाल, शेड, पेवर ब्लाक निर्माण, वंशकार मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण, दुकान निर्माण बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों के ऊपर आदि कार्य किए जाना है।
धार्मिक और सामाजिक भवनों का हो रहा निर्माण
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की रूचि विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बडिय़ा खेड़ी अखाड़े में चार लाख से अधिक की लागत से एक कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। शहर में धार्मिक कार्यों के महत्व को ध्यान में रखते हुए हंसराज मठ के नजदीक भी तीन कक्ष बनाए जा रहे हैं। कोली समाज धर्मशाला बसोड चौराहा के पास गंज के 2,00,000 रुपए की लागत से कक्ष निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह वंशकार समाज धर्मशाला लाल मंदिर के पास गंज में 3,00,000 की लागत से कक्ष निर्माण हो रहा है। एक टीन शेड का निर्माण पुराना बस स्टेण्ड श्री विश्वकर्मा जी मंदिर के पास 1.91,953 रुपए की लागत से किया जाएगा। अगले 1 वर्ष में होना है और करोड़ों के कार्य नगर के विकास की कड़ी में सी-2 नाला का विकास कार्य लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से होगा और पुलों निर्माण कार्य पर भी 20 रुपए करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसी तरह टाऊन हॉल के पास स्थित नाले का विकास 5 रुपए करोड़ की राशि से होगा। सब्जी मंडी का विकास कार्य भी 2 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण होगा। इसी क्रम में पुरानी जेल परिसर में (सिविक सेन्टर) शॉपिंग भवन एवं कर्वेशन सेन्टर निर्माण लगभग 5 रुपए करोड़ की लागत से होना है। कायाकल्प कार्यों डामरीकरण व पार्क के विकास के लिये मछलीपुल से लुनियापुरा मार्ग व एमपीईबी चौराहा से लुनियापुरा तक 10 करोड़ रुपए की राशि से होगा। नगर पालिका कार्यालय भवन निर्माण कार्य भी 5 करोड़ रुपए से होगा। एक स्वास्थ्य-कर्मशाला भवन निर्माण कार्य 27.83 लाख रूपए से किया जाएगा। नदी चौराहा के पास हाकर्स जोन का निर्माण 20 लाख की राशि से और बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों के ऊपर दुकानों का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से होगा। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास के लिए राशि की कमी नहीं है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर का गौरव दिवस मनाया था, उस समय शहर को प्रदेश का सबसे अग्रणी शहर बनाए जाने की घोषण की थी उसके ही अनुरूप सभी पार्षद साथियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से कार्य किए जा रहे है। पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, मानसिंह पवार, राजीव मिश्रा, राजेन्द्र राजपूत, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित के अलावा सभी पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शामिल थे।