Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: अधिकारी कर रहे गुमराह, दे रहे गलत जानकारी, कलेक्टर ने दिए दो दिन का वेतन काटने के निर्देश

सीहोर। जिले में पदस्थ अधिकारी लगातार वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर को गलत जानकारी दे रहे हैं। ये अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को ही गुमराह कर रहे हैं। टीएल बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा मतदान दलों के गठन की जानकारी अपडेट करने की तहसीलवार समीक्षा की जा रही थी। इस दौरान इछावर के प्रभारी तहसीलदार रतीराम अहिरवार तथा प्रभारी अधीक्षक निर्वाचन दिनेश शर्मा द्वारा टीएल में वीसी के माध्यम से गलत जानकारी दी गई कि मतदान दलों की जानकारी अपडेट कर दी गई है। कलेक्टर ने उन्हें तुरंत टीएल बैठक में आने के निर्देश दिए। टीएल बैठक में पहुंचने पर कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें अपडेट की गई जानकारी दिखाने के लिए कहा, तो वह जानकारी दिखा नहीं पाए। इन दोनों शासकीय सेवकों द्वारा शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दोनों का दो दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने खुले बोरवेल को बंद कराने की तहसीलवार समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बोरवेल खुला न रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 234 बोरवेल बंद कराए गए है। इसमें सीहोर में 27, भैरूंदा में 10, इछावर में 75, आष्टा में 113 तथा बुधनी में 9 बोरवेल बंद कराए गए। लाडली बहना योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिन महिलाओं के खाते त्रुटिपूर्ण होने, डीबीटी नहीं होने, आधार लिंक नहीं होने, खाता निष्क्रिय होने के कारण पैसे नहीं आए हैं, उन महिलाओं को बैंकों में पहुंचाकर खातों को सक्रिय कराएं, ताकि महिलाओं को योजना से लाभान्वित किया जा सके। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अनुग्रह सहायता राशि के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के श्रम विभाग को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि अनुग्रह सहायता राशि के कुल 29 प्रकरण लंबित है। बैठक में कलेक्टर ने सभी स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का ई-केवाइसी अपडेट कराने के लिए कहा। इसके साथ ही पीएम किसान के तहत किसानों के ई-केवाइसी भी शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मूंग उपार्जन में न हो कोई लापरवाही –
जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। किसानों से 31 जुलाई तक मूंग एवं उड़द की खरीदी की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मूंग खरीदी केन्द्रों पर किसानों से मूंग उपार्जन के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि मूंग उपार्जन के लिए नियुक्त सर्वेयर की बैठक कर उन्हें उपार्जन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही मूंग उपार्जन के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि समर्थन मूल्य पर मूंग विक्रय के लिए 29609 किसानों ने पंजीयन कराया है। समर्थन मूल्य पर मूंग विक्रय के लिए भैरूंदा से 13597 किसानों, बुदनी से 6704, रेहटी से 8987, सीहोर से 136 किसानों, श्यामपुर से 120, आष्टा से एक तथा इछावर से 64 किसानों ने पंजीयन कराया है।
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान विहीन पंचायतों में नवीन राशन दुकान खोलने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि सीहोर में 17, इछावर में 5, बुधनी में 20 तथा भैरून्दा में 6 ग्राम पंचायतों में नवीन राशन दुकानें खोलने की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने नामातंरण, सीमांकन, बंटवारा संबंधी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी लंबित प्रकरण न रहे, प्रकरणों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उनका निराकरण किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम विष्णु यादव, आनन्द सिंह राजावत, अमन मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश-
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान शहर सहित जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 48 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। प्रत्येक आवेदक से चर्चा कर अधिकारियों ने उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में नायब तहसीलदार श्री अमित यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आए आवेदन में आष्टा निवासी 76 वर्षीय श्रवण बाधित दिव्यांग श्रीमल जैन ने श्रवण यंत्र के लिए आवेदन दिया। दिव्यांग श्रीमल के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री महेश यादव ने दिव्यांग श्रीमल को कान की मशीन (श्रवण यंत्र) प्रदान की। इसके साथ ही उन्हें फॉलोअप के लिए जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र समय-समय पर आने को कहा। श्रवण यंत्र प्रदान करने के लिए श्रीमल ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kuřecí prsa bez vysoušení: Proč je Účinek chůze a metabolismus: Proc Jak rozpoznat stres u koček: Skryté