Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

ईमानदारी की मिसाल बनी सीहोर की थाना कोतवाली पुलिस, लौटाया ज्वेलरी बाक्स, आवेदिका ने जताया आभार

सीहोर। पुलिस यूं तो समाज की रक्षक बनकर मिसाल बनी हुई है, लेकिन अब सीहोर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक मिसाल और पेश की है। जी हां थाना कोतवाली पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सोना-चांदी का ज्वेलरी बॉक्स तत्काल बरामद करके लौटाया है। इसके बाद आवेदिका ने कोतवाली थाना पुलिस का आभार माना।
जानकारी के अनुसार 22 मार्च 2024 को शाम करीब 4 बजे आवेदिका सुरभि श्रीवास्तम पति मयंक श्रीवास्तव उम्र 31 साल निवासी भोपाल नाका मुरली रोड सीहोर ने थाना आकर सूचना दी कि वे धार से सीहोर अपने ससुराल 2 बैग लेकर आई थी। इस दौरान सैकलाखेड़ी बस स्टैंड उतरकर अपने बच्चों के साथ ऑटो में बैठकर भोपाल नाका सीहोर उतरी। इस दौरान जल्दबाजी में अपना एक बैग ऑटो से उतारना भूल गई। उस बैग में उसका 1 ढाई तौले का सोने का हार, 2 मंगलसूत्र वजन एक तौले, चांदी की बिछिया और सोने के कान के टॉप्स सहित अन्य जेबरात रखे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गिरीश दुबे के निर्देशन में उनि राजेन्द्र उइके व उनि विक्रम आदर्श द्वारा बीटा मोबाइल 1 को तत्काल बैग ढूढ़ने के लिए रवाना किया गया। बीटा मोबाइल द्वारा कंट्रोल रूम सीहोर जाकर कैमरे चैक किए गए। जिस समय फरियादिया ऑटो से भोपाल नाका उतरी थी उस समय का सीसीटीव्ही फुटेज निकाला गया, जिसमें ऑटो की नंबर प्लेट नजर नहीं आ रही थी, परन्तु ऑटो में बनी चील और डीपी गेस्टहाउस का फ्लेक्स लगा दिखा। उक्त निशानी के आधार पर बीटा आरक्षकों ने कस्बे में कई जगह ऑटो की तलाश की, जो अथक प्रयास करने के पश्चात सम्राट कॉमप्लेक्स के सामने दिखाई दिया। ऑटो चैक करने पर पीछे तरफ काले रंग का बैग दिखा, जो बीटा मोबाइल थाना कोतवाली लेकर आई और आवेदिका सुरभि को दिखाया। सुरभि ने वह बैग उसका होना बताया। उक्त बैग खोलने पर उसमें से 1 सोने का हार, 2 मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया सहित अन्य जेबरात बरामद हुए। इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे, उऩि विक्रम आदर्श, उनि राजेन्द्र उइके, बीटा आरक्षक कपिल मेवाड़ा, कमलेश पारोचे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ड्रिंक एंड ड्राईव केस में कराया 12500 रुपए का जुर्माना-
आदर्श आचार संहिता के चलते वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों के पालन में लगातार कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण के दौरान भोपाल नाके की तरफ जा आ रहे एक टेक्टर का चालक जो भोपाल नाके से बस स्टैण्ड की तरफ लहराता हुआ ट्रेक्टर चलाता हुआ दिखा। जिसे रूकवाकर नाम, पता पूछा तो उसने नाम प्रशांत लोधी पिता उत्तम लोधी ग्राम खंडवा थाना श्यामपुर जिला सीहोर का होना बताया। इसके बाद ट्रेक्टर का पंचनामा तैयार किया गया तथा चालक प्रशांत लोधी से ट्रेक्टर के कागजात मांगे गए, जो कि मौके पर नहीं होना बताया। चैकिंग के दौरान प्रशांत लोधी पिता उत्तम लोधी शराब पीकर नशे की हालत में ट्रेक्टर चलाते हुए बिना पेपर के मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button