सीहोर: त्योहारों को लेकर जिलेभर के थानों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रशासनिक अधिकारी भी रहे शामिल

सीहोर। आगामी उत्सव होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ईद, चैती चांद, अमावस्या, चैत्र नवरात्रि सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सीहोर जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी शामिल रहे। इससे पहले जिलेभर के थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई थी, जिसमें सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी सुनीता रावत व बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना रेहटी में आगामी एरिया डॉमिनेशन करने हेतु फ्लैग मार्च निकला गया। इस दौरान तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव, थाना प्रभारी राजेश कहारे, सलकनपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भावना यादव एवं समस्त थाना बल व ग्राम चौकीदार भी शामिल रहे। इसी तरह थाना आष्टा, पार्वती, जावर एवं थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। थाना आष्टा क्षेत्र में फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा से प्रारंभ होकर खत्री मार्केट, राम मंदिर, खंडेलवाल चौराहा, गल चौराहा, गंज गेट,
सिकंदर बाजार, शाहजानी मस्जिद, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पुराना बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें प्रमुख बाजारों, संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए पुलिस बल ने मार्च किया। इसमें एएसपी सुनीता रावत, एसडीएम स्वाति उपाध्याय, एसडीओपी आष्टा आकाष अमलकर, थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे, थाना प्रभारी पार्वती, थाना प्रभारी जावर एवं थाना प्रभारी सिद्दीकगंज अपने-अपने पुलिस बल के साथ शामिल रहे। थाना कोतवाली सीहोर द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो कोतवाली थाना से प्रारंभ होकर लाल मस्जिद चौराहा, नमक चौराहा, गांधी रोड, पान
चौराहा मछली बाजार, आराकस मोहल्ला, रानी मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड से कोतवाली चौराहे पर समाप्त हुआ। इसमें नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, तहसीलदार सीहोर, थाना प्रभारी कोतवाली रवींद्र यादव, थाना प्रभारी मंडी अपने बल के साथ फ्लैग मार्च में रहे। इसी तरह बुधनी अनुभाग के थानों में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें पुलिस के अधिकारी व जवानों ने भाग लिया और अमन शांति से त्योहार मनाने का संदेश दिया। शाहगंज थाना द्वारा भी बकतरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। बुधनी में एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार थाना प्रभारी के साथ बल ने कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला। थाना भैरूंदा द्वारा भी एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च दुर्गा चौक, जेपी मार्केट, साईं चौराहा, जामा मस्जिद, गांधी चौक, किसान मोहल्ला होते हुए वापस दुर्गा चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसी तरह से गोपालपुर पुलिस ने भी फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।