सीहोर: चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
थाना अहमदपुर प्रभारी अविनाश भोपाल एवं श्यामपुर थाना प्रभारी संध्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने संभाला मोर्चा
सीहोर। आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की तैयारियां भी जारी हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग एवं अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के अहमदपुर थाना प्रभारी अविनाश भोपले एवं श्यामपुर थाना प्रभारी संध्या मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सीआरपीएफ फोर्स भी शामिल रहा।
अहमदपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च थाना अहमदपुर परिसर से प्रारंभ कर ग्राम लोधीपुरा, ग्राम बरखेड़ा हसन के मुख्य मार्ग, ग्राम अहमदपुर के मुख्य मार्ग एवं बाजार से होता हुआ थाना परिसर में पहुंचा। इस दौरान अहमदपुर पुलिस थाने की टीम के साथ सीआरपीएफ फोर्स भी थी। फ्लैग मार्च से क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा और ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत भी किया। इस दौरान सीआरपीएफ फोर्स के निरीक्षक विनीत कपूर सहित थाना प्रभारी अविनाश भोपले, एएसआई सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजा बाबू, फरीद, महेंद्र सहित थाना अहमदपुर का बल मौजूद रहा।
इधर जिले की श्यामपुर थाना पुलिस टीम द्वारा भी सीआरपीएफ फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी श्यामपुर संध्या मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च श्यामपुर क़स्बा, सरखेड़ा, रामखेड़ा, खडंवा, खजूरिया के मुख्य मार्ग से वापस श्यामपुर थाना परिसर में पहुंचा।