Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर पुलिस का जुआं-सट्टे के खिलाफ अभियान, खेलने और खिलाने वालों में हड़कंप, यहां भी कार्रवाई की दरकार

सीहोर। सीहोर में लगातार बढ़ती जुआं, सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी सुनीता रावत सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को जुआरियों, सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले की थाना आष्टा एवं बिलकिसगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है एवं उनके पास से नकदी सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है।
थाना आष्टा पुलिस की जुआरियों पर कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार-
आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लंगापुरा आष्टा स्थित रफीक के मकान में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित करके दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने नासिर शाह निवासी डोराबाद आष्टा, नासिर कुरैशी निवासी आष्टा, अफसर कुरैशी निवासी आष्टा, नफीस खां निवासी किला आष्टा और अतीक खां निवासी किला आष्टा को पकड़कर उनके कब्जे से कुल 18 हजार 50 रूपए नगद एवं ताश की गड्डी बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना आष्टा में जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। रफीक खां जो मौके से फरार हुआ प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, मुकेश शर्मा, अमन जाटव, मेहरबान परमार, शुभम मेवाड़ा, अभिषेक गोस्वामी की सराहनी भूमिका रही।
बिलकिसगंज थाना पुलिस ने भी कार्रवाई-

बिलकिसगंज थाना पुलिस को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाहर से कुछ लोग आकर ग्राम तीनधार बिलकिसगंज के आसपास जुआ खेल रहे हैं। प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए। इसके बाद थाना प्रभारी संदीप मीणा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा, योगेश जाटव, तेजपाल सिंह, प्रमोद गढ़पाल, अंकित वर्मा, सचिन इनवाती की टीम बनाई गई। टीम द्वारा तीन धार बिलकिसगंज में स्थित तीन धार के पास स्थित कालोनी के निर्माणधीन सूने मकान में दबिश देकर पांच आरोपियों अनिल राजपूत पिता करण सिंह निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी सीहोर, मुकेश मेवाड़ा पिता छतर सिंह निवासी फ्रीगंज बिलकिसगंज, शुभम राठौड़ पिता सुनील निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर, संतोष यादव पिता कैलाशचंद निवासी बड़ी ग्वाल टोली गंज सीहोर और संतोष यादव पिता शंकरलाल निवासी बड़ी ग्वालटोली गंज सीहोर को जुआं खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से कुल 24800 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।
यहां भी कार्रवाई की दरकार-
जुआं, सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों के लिए बुधनी विधानसभा भी चर्चित है। यहां पर शाहगंज, बुधनी, रेहटी, भैरूंदा, गोपालपुर सहित अन्य स्थानों पर जुआं, सट्टे की बड़ी-बड़ी बाजियां लगाई जाती है। पुलिस ने कई बार यहां पर कार्रवाई करके जुआरियों, सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया है। हालांकि इसके बाद भी यहां पर लगातार जुआ, सट्टे की बाजियां हरदिन लगाई जाती है। जुआं, सट्टे के कारण यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है तो वहीं वे लाखों, करोड़ों रूपए के कर्ज में भी डूब रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधनी विधानसभा के बड़े-बड़े जुआरी, सटोरियों पर भी सख्त कार्रवाई की दरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak vařit mrkev, aby neztratila veškerou užitečnost: vitamíny a