Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू, एडवायजरी हुई जारी

- 5 दिन में आई फ्लू अथवा कंजक्टिवाइटिस के करीब 500 से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय उपचार कराने पहुंचे

सीहोर। इन दिनों देखने में आ रहा है कि आई फ्लू, आंख आना अथवा कंजक्टिवाइटिस के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। विगत 5 दिनों के दौरान जिला चिकित्सालय स्थित नेत्र रोग विभाग में 500 से अधिक मरीजों ने आईफ्लू की जांच कराई। जांच के उपरात दवा दी एवं बचाव की सलाह दी गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा जिला अंधत्व निवारण अधिकारी डॉ. यूके श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि आंख में जलन या खुजली हो तो तुरंत आंखों के डाक्टर को दिखाएं। आंख को ना रगडे़ आंखों में कोई आई ड्रॉप डालने से पूर्व हाथों को धोले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जारी एडवायजरी में कहा है कि डाक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा आंख में ना डाले। आंखों में इन्फेक्शन होने पर घर पर ही रहे। बच्चों को स्कूल ना भेजे। डॉ. डेहरिया ने बताया कि मानसून सीजन में आंखों में संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है। इसकी वजह हवा में नमी इसमें बैक्टीरिया, वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते हैं। इससे बचाव के लिए जब भी बाहर जाए चश्मा लगाए रखें। अपनी तौलिया और कपड़े किसी से शेयर न करें। ठंडे पानी से आंखों को दिन में दो बार धोएं। उन्होंने बताया कि यह एक वाईरल कंजक्टिवाइटिस है। आंखों के चिकित्सक को दिखाकर उनके द्वारा बताया गया उपचार लें।
परिवार कल्याण में पुरुषों की सहभागिता बढा़ने सम्मेलन आयोजित-
जनसंख्या स्थिरता माह-2023 के तहत आष्टा विकासखंड अंतर्गत खामखेड़ा जत्रा में पुरूष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान परिवार कल्याण तथा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. मालती आर्य ने दो बच्चियों पर स्थायी साधन अपनाने वाले हितग्राही पुरुषोत्तम वर्मा का सम्मेलन में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि परिवार कल्याण की स्थायी सेवाओं में पुरूषों की सहभागिता बढ़ाने पूरे जिले में पुरूष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी कराने पर 3000 रूपए की प्रोत्साहन राशि हितग्राही को उनके खाते में प्रदान की जाती है। वहीं प्रेरक को 400 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button