सीहोर। भाजपा सरकार लगातार रीजनल कान्क्लेव के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में गत दिवस सागर में हुई रीजनल कान्क्लेव में सीहोर जिले को भी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। कई उद्योगपति सीहोर में भी निवेश करना चाहते हैं। सागर में हुई कान्क्लेव के दौरान 1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे करीब 1700 युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे। इधर सीहोर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सीहोर को यह सौगात दिलाने वाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करके उनका आभार प्रदर्शन किया है। श्री अरोरा ने कहा कि सीहोर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इससे सीहोर के युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं सीहोर जिले का आर्थिक विकास भी होगा।
इन कंपनियों ने जताई निवेश की इच्छा –
सागर में आयोजित हुई रीजनल कान्क्लेव के दौरान सीहोर में निवेश के लिए बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 400 करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है। इससे यहां के करीब 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। दारा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने पाइपलाइन उद्योग के माध्यम से 750 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है। इससे यहां के करीब एक हजार युवाओं को रोजगार देना प्रस्तावित है। इसी प्रकार स्वर्ण भारत स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने भी 150 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं एवं इससे 200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
सीहोर जिला उद्योगों के लिए सबसे सुरक्षित: जसपाल सिंह अरोरा
भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सीहोर को मिले निवेश प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उनका आभार प्रकट किया है। श्री अरोरा ने बताया कि इस समय मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले में निवेश के लिए सबसे बेहतर माहौल है। सीहोर उद्योगों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है। यहां का माहौल, वातावरण सब कुछ उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल है। सरकार एवं जिला प्रशासन भी उद्योगों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। जिले में जमीन, बिजली, पानी की भी भरपूर उपलब्धता है। इसके साथ ही रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी भी उद्योगों के लिए आसानी से उपलब्ध है। यहां का वातावरण पूरी तरह से उद्योगों के लिए निर्मित किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी आभार, जिन्होंने यह पहल करते हुए मध्यप्रदेश सहित सीहोर के लिए निवेश के प्रस्ताव दिलाएं हैं। इस पहल से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।