Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराज्यरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर इस दिन से किया जाएगा रुद्राक्ष वितरण

यहां पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बनाए नौ काउंटर

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेश अनुसार गत दिनों शिव महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण बुधवार 15 मई 2024 से किया जाएगा। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए नौ काउंटरों का निर्माण किया गया है। मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा, विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने वितरण स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में नौ काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। लंबे समय से धाम के रुद्राक्ष की प्रतिक्षा श्रद्धालुओं को थी, बुधवार से वितरण होना है, जिससे मंगलवार को ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरा जमा लिया है और भक्ति भाव से यहां पर भजन कीर्तन किया जा रहा है।

9 काउंटरों से होगा रुद्राक्ष वितरण –
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है। कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक-एक हजार फीट की नौ लाइनों के अलावा नौ काउंटरों का निर्माण किया गया है। इन काउंटरों से रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे। आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके।

सुबह दस से पांच बजे तक किया जाएगा रुद्राक्ष वितरण –
इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है। इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की है। नौ लाइनों में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में करीब आठ से नौ हजार से अधिक रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा निशुल्क रूप से भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है। धाम पर आधुनिक रसोई घर का निर्माण किया गया है। जिसमें मशीनों के द्वारा मात्र कुछ घंटों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के भोजन बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल और ठडाई का इंतजाम भी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nový recept: Jak se zbavit Záchrana rajčat: bojování s letním krupobitím Letní životní trik: Stačí 2 lžíce a vaše boty budou 5 tipů, jak udržovat Uvařte si nadýchané