Newsसीहोर

सीहोर : थाने का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, मिल गया आईएसओ प्रमाण-पत्र

सीहोर जिले का थाना बिलकिसगंज हुआ पहला आईएसओ प्रमाणित थाना

सीहोर। सीहोर जिले का थाना बिलकिसगंज पहला ऐसा थाना बन गया है, जिसको अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्थान (आईएसओ) ने आईएसओ प्रमाणित थाना घोषित किया है। थाना बिलकिसगंज को यह उपलब्धि रिकार्ड मेंटेन रखने, थाना भवन की साफ-सफाई, थाना कैंपस में पेड़-पौधे लगाने पर मिली है। दरअसल जनवरी माह के अंतिम दिन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी एवं पुलिस उपायुक्त भोपाल जोन -3 रेयाज इकबाल ने बिलकिसगंज थाने का आकस्मित निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने रिकार्ड दुरूस्त एवं व्यवस्थित मिला। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्थान (आईएसओ) द्वारा मानक गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली हेतु आईएसओ 9001-2015 एवं मानक पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली हेतु आईएसओ 14001-2015 के प्रमाण पत्र से थाना बिलकिसगंज को प्रमाणित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्थान (आईएसओ) द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्रों का लोकार्पण मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान भोपाल जोन-3 के उपायुक्त रियाज इकबाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर अर्चना अहीर, थाना प्रभारी बिलकिसगंज उनि चिन्मय मिश्रा व समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा। थाना बिलकिसगंज को यह उपलब्धि दिलाने में थाना प्रभारी उनि चिन्मय मिश्रा, सउनि दुर्गा प्रसाद पाराशर, सउनि सुभाष कटारे, सउनि जगदीश धुर्वे, शिवप्रसाद, राजेश चौहान, सुरेश प्रजापति, पूजा सिंह, रिंकी हालदर, संगीता मिश्रा, रोहन कुशवाह, प्रमोद गढ़पाल, अक्षय देवलिया, अर्पण कुल्हारे, अजय बाखरिया, आनंद मीणा, राजू शर्मा, जितेन्द्र प्रजापति, विनोद पुरी की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button