सीहोर: ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित समाजसेवियों से दिखाई एकजुटता, सीहोर पहुंचे रेलवे के जीएम को सौंपा मांग पत्र
सीहोर। सीहोर में लंबे समय से कई ट्रेनों के स्टॉपेज बंद है। कोरोनाकाल के बाद कई गाड़ियों के स्टॉपेज यहां पर बंद कर दिए गए हैं। इसके कारण अप-डाउन करने वाले यात्रियों सहित आम नागरिकों को भी परेशानियां आती हैं। ऐसे में लंबे समय से सीहोर में गाड़ियों के स्टॉपेज को लेकर मांग उठाई जा रही है। गुरुवार को रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र मुंबई से सीहोर पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सक्सेना, शशांक सक्सेना, कालापीपल के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सहित समाजसेवी नौशाद खान सहित अन्य लोगों ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रैनों के स्टॉपेज की मांग की है। मांगों को लेकर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने मांग पत्र एवं ज्ञापन रेलवे के जीएम को सौंपकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया है।
प्रिंस राठौर ने सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र-
मुंबई से सीहोर स्टेशन पहुंचे रेल मंत्रालय के जीएम अशोक कुमार मिश्र को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने जनहित को लेकर अपनी छह सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि ओवर ब्रिज की मरम्मत के अलावा ट्रेनों का स्टापेज हमारी मांग है। ज्ञापन में प्रयागराज डॉ. अंबेडकर नगर, इंदौर-पटना, इंदौर-हावड़ा, अहमदाबाद-गोरखपुर, शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर-हावड़ा ट्रेनों को सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज कराने के साथ ही कोरोना काल में रुकी हुई दो ट्रेनों ओवर नाईट जबलपुर इंदौर, इंदौर-भोपाल इंटरसिटी को पुन: सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज के अलावा, सीहोर रेलवे स्टेशन पर सर्वसुविधा युक्त शौचालय का निर्माण कराए जाने की मांग रखी। इसके अलावा सीहोर रेलवे स्टेशन पर कैमरों की व्यवस्था की जाए, बोगी नंबर के प्रदर्शन की स्कीन लगवाई जाए, दुर्गा कॉलोनी, मुरली रोड व मंडी, फारेस्ट आफिस के पास अंडर ब्रिज के नीचे मरम्मत कार्य कराया जाए, मंडी रेलवे फाटक से 2 नंबर प्लेटफार्म तक रोड का निर्माण सहित अन्य मरम्मत कार्य भी कराए जाने की मांग की गई। मांग पत्र में कहा गया है कि इंदौर-भोपाल रोड, नापलाखेड़ी, जिला सीहोर मध्यप्रदेश में कुबेरेश्वर धाम जो कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का धाम है। जहां पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में यहां से युवा सहित अप-डाउनर्स भी आते-जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी परेशानियां होती है। इसके लिए जरूरी है कि ट्रैनों के स्टॉपेज शुरू किए जाएं।
विधायक सुदेश राय ने भी उठाई मांग-
रेलवे के जीएम से सीहोर विधायक सुदेश राय ने भी जन समस्याओं एवं रेल यात्रियों की असुविधाओं के निराकरण की मांग को लेकर चार मांग पत्र सौंपे हैं और जनहित में उनके शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया है। विधायक सुदेश राय ने मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशाल वेटिंग कक्ष निर्माण, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए भोजनालय की व्यवस्था, प्लेट फार्म क्रमांक 2 अत्यधिक छोटा और उसका पहुंच मार्ग भी दुरूस्त नहीं है उसका उन्नयन आवश्यक है, रेलवे स्टेशन पर पुलिस थाने का निर्माण, रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेट फार्मों पर दूध पार्लर की व्यवस्था, प्लेट फार्म पर वाईफाई की सुविधा के साथ यात्रियों को ट्रेन संबंधी सूचनार्थ हेतु डिजीटल वोर्ड लगाया जाए। इसी प्रकार सीहोर रेलवे स्टेशन के पास भोपाल की ओर जाने वाले मार्ग पर 2 किमी की परिधि में तीन ब्रिज फारेस्ट कार्यालय, करोली माता मंदिर एवं मुरली पर बने अंडर ब्रिज की वर्तमान में हालत बेहद गंभीर है। इसके कारण वषार्काल में आवागमन में काफी परेशानी होती है। मांग पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में सीहोर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस, भोपाल अंबेडकर एक्सप्रेस, इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी, जबलपुर-बाद्रा एक्सप्रेस तथा अहमदाबाद एक्सप्रेस है। इनमें इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं है। इनके स्टॉपेज शुरू कराए जाएं।
विधायक कुणाल चौधरी सहित कांग्रेस नेताओं ने भी सौंपा ज्ञापन-
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा के सीहोर आगमन पर कालापीपल के विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व नपाध्यक्ष तथा सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय, सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले, युवा नेता राजीव गुजराती सहित कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सीहोर में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की गई है। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अनीस खान द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि कोरोनाकाल के समय से प्रमुख रेल गाड़ियों को जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन सीहोर पर रुकना बंद कर दिया गया। इसके कारण यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियां होती हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को भी अप-डाउन करने में परेशानियां होती है। ट्रेन स्टापेज की मांग के साथ ही नपा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता पवन राठौर, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पार्षद राजीव गुजराती, पूर्व पार्षद रामप्रकाश चौधरी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि समय रहते सभी प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज नहीं किया गया तो आगामी 15 जनवरी 2023 को सेवादल कांग्रेस, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय सहित सभी कांग्रेस के अनुसांज्ञिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ट्रेन रोको जन आंदोलन किया जाएगा।
राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच ने भी सौंपा ज्ञापन-
इधर रेलवे आंदोलनकारी के नाम से पहचाने जाने वाले एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में भी रेलवे के जीएम अशोक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि कोरोना काल से बंद ट्रेनों सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज सीहोर जिला मुख्यालय सीहोर के रेलवे स्टेशन पर शुरू किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि कई अन्य छोटे स्टेशनों पर ट्रेने रूक रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिला मुख्यालय पर ट्रेनों का स्टापेज नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में नौशाद खान, सेवा यादव, शरद मोदी, रिजवान पठान, नुशरद भाई, कैलाश यादव, साजिद पठान, मुख्तार पठान सहित समस्त डेली अपडाउनर उपस्थित रहे।