
सीहोर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीहोर एवं जिला फुटबाल संघ सीहोर द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर जिला खेल सम्मान समारोह में सभी खेल संघों के शिक्षकों एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में सम्मानित होने वाले खेल प्रशिक्षकों को एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व खेल संघों के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह से पूर्व जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भाई फिरोज सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा एवं पुरस्कार वितरण स्थान चर्च ग्राउंड पर शाम 5 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही एक मशाल दौड़ का आयोजन खेल संघों के खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा।