सीहोर : यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक, दिलाई शपथ
ई स्कूटी मिलने वाले ब्लॉक के बच्चों को दिया यातायात का प्रशिक्षण
सीहोर। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में प्रत्येक आमजन को जागरूक करना है, जिससे हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और उनका पालन करे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार 13 जुलाई 23 को पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 सीहोर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्कूटी प्रदाय योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के दौरान स्कूल में अव्वल आए विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदाय योजना प्रशिक्षण के साथ-साथ यातायात नियमों के बारे में बताया एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को डेमो के साथ हेलमेट पहनाकर उसके फायदे बताएं एवं सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे दोपहिया वाहन एवं स्कूटी को चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं तथा अपने अभिभावकों को सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें। इसके पश्चात यातायात प्रभारी श्री धाकड़ द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे एवं अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेंगे, जिससे निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके। इस कार्यक्रम में जिले के विकासखंड इछावर, सीहोर, आष्टा से लगभग 94 छात्र सम्मिलित हुए, जिनको स्कूटी योजना के प्रशिक्षण के साथ यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर एवं प्राचार्य संतोष सोनी सहित तीनों ब्लॉक के शिक्षा विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। यातायात पुलिस से एएसआई शशिकांत शर्मा, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार जादौन, आरक्षक सत्येंद्र ,सैनिक रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।