Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: लहसुन से भरे ट्रक को रोककर लूटने वाले आरोपी 72 घंटे में पकड़ाए, ट्रक एवं लहसुन भी बरामद

- जिले की मंडी पुलिस ने पाई सफलता, भोपाल मंडी में बेचने की फिराक में थे आरोपी

सीहोर। जिले की मंडी थाना पुलिस ने लहसुन से भरे ट्रक को लूटने वाली घटना का खुलासा 72 घंटे में करके ट्रक एवं लहसुन भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियोें को पकड़कर उनके पास से माल बरामद किया है। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने किया।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 16 सितंबर को फरियादी हनुमत अहिरवार ने सूचना दी थी कि वह शुजालपुर मंडी से ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 7799 में 10 टन लहसुन भरकर तमिलनाडू के लिए निकला था। इसी बीच रात करीब 3.30 बजे भोपाल इंदौर रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास ट्रक को पीछे से आ रहे आयसर ट्रक ने ओवरटेक किया और उसके ट्रक के आगे अपना ट्रक लगाकर रोक लिया। इसके बाद आयसर ट्रक से तीन लोग उतरे, जिन्होंने बिना कुछ कहे उसे ट्रक से खींचकर उतार लिया और मारपीट कर पास के खेत में पेड़ से बांध दिया तथा लहसुन से भरा ट्रक लूटकर ले गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना मंडी पुलिस में अपराध क्र. 388/23 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम गठित की, पकड़ा गए आरोपी-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्ध के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस टीम द्धारा तत्परतापूर्ण कार्रवाई करते हुए घटना में लूटा गया ट्रक घटना के कुछ ही घंटों में बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपी एवं माल की पतारसी के दौरान तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करते हुए लूटा गया माल एवं आरोेपी का पता किया। इसी दौरान जानकारी मिली कि शुजालपुर के आसिफ द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है। इस पर शुजालपुर से तस्दीक की गई तो पता चला कि संदेही आसिफ के पास आयशर ट्रक है तथा वह कर्ज से परेशान हैं। संदेही आसिफ की गंभीरता से तलाश के दौरान पता चला कि आसिफ अपने साथी सद्दाम के साथ ट्रक डीडी-01 जे-9814 में लूटा गया लहसुन भरकर भोपाल में बेचने वाला है। सूचना पर ट्रक को ब्यावरा भोपाल रोड पर सोनकच्छ टोल नाका के आगे ग्राम झिरनिया के पास रोककर पकड़ा गया। आयशर ट्रक आरोपी आसिफ चला रहा था। ट्रक में घटना का आरोपी सद्दाम भी था। दोनों आऱोपी को मौके पर ही गिरफतार कर संपूर्ण माल मय ट्रक सहित जप्त किया गया। आसिफ ने सद्दाम के अलावा साजिद एवं साकिर निवासी शुजालपुर के साथ मिलकर लूट करने की घटना करना स्वीकार की। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी आसिफ पठान पिता नौसाद खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम निवालिया थाना अकोदिया एवं सद्दाम पिता लईक बेग उम्र 29 साल निवासी संजय कालोनी अकोदिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर को पकड़ा है। इनके पास से लूटा गया अशोक लैलेंड ट्रक कीमती 18 लाख, लहसुन कीमत करीब 14 लाख एवं घटना में प्रयुक्त आयसर ट्रक कीमत 18 लाख भी जप्त किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मंड़ी निरी जगदीश सिंह सिद्धू, उनि केजी शुक्ला, उनि राकेश पंथी, सउनि करण सिह परमार सहित नरेन्द्र परमार, भूपेन्द्र सिह, अतुल सिंह, अभिषेक, रामविलास जाट, जितेन्द्र मेवाड़ा तथा सायबर सेल के योगेश भावसार, आरक्षक विकास एवं शाजापुर पुलिस से उनि दीपेश व्यास, विपिन, विनय की सराहनीय भूमिका रही।

इधर इछावर पुलिस ने दुष्कृत्य के आरोपी को किया गिरफ्तार-
सीहोर जिले की इछावर थाना पुलिस ने भी दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट के 24 घंटे में पकड़कर सफलता प्राप्त की है। 19 सितंबर 2023 को पीड़िता ने इछावर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मायके में रहने वाला पड़ोसी उदय सिंह उर्फ पिंटू उसे पिछले 3 माह से शादी का झांसा देकर एवं बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर अलग-अलग अनजान शहरों में ले जाकर दुष्कृत्य करता रहा। पुलिस ने पीङिता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 (2)(द), 450, 506 भादवि का मामला कायम किया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी उदय सिंह उर्फ पिंटू को एफआईआर पंजीबद्द होने के 24 घंटे में आरोपी को शाजापुर के रनायल गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर पीड़िता के साथ घटना करना स्वीकर किया गया। आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आऱोपी का जेल भेजा गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button