
सीहोर। राज्य शासन द्वारा संयुक्त कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना का स्थान्तरण किए जाने के कारण कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्यालयीन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट में पदस्थ दो संयुक्त कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को प्रभारी अधिकारी नजूल, सहायक अधीक्षक (राजस्व), आरएम शाखा, अभिलेखागार, जनगणना शाखा, बाढ़ राहत, सुखा राहत, दंगा राहत, सदर वासिल बाकी नवीस, लेखा वित्त शाखा, लायसेंस शाखा, जेसी व्यवहार वाद, जीएमएफसी शाखा, एसडब्ल्यू शाखा, लोक सूचना अधिकारी, सहायक अधीक्षक सामान्य, भू-अभिलेख सिलिंग, भू-प्रबंधन, डायवर्सन, पटवारी प्रशिक्षण, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंतर्गत रूपए 10 हजार तक के वित्तीय अधिकार और कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए महत्वपूर्ण कार्य संपादित करेंगे। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत प्रभारी अधिकारी अल्प बचत, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, स्वेच्छानुदान शाखा, स्थापना शाखा, नजारत शाखा, वरिष्ठ लिपिक, सूचना प्रौद्योगिकी जन सुनवाई, शिकायत प्रकोष्ठ, लोक सेवा प्रबंधन, सीएम हेल्पलाईन, सीएम मानीट, सीएस मानीट, सीएम हाउस, सीएम घोषणा, टीएल, धर्मस्व, मुख्य प्रतिलिपिकार, प्रपत्र एवं लायब्रेरी शाखा, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंतर्गत रूपए 10 हजार तक के वित्तीय अधिकार और कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए महत्वपूर्ण कार्य संपादित करेंगे।