
सीहोर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सीहोेर जिला मुख्यालय सहित जिले की अन्य तहसीलों में धूम रही है। जिला मुख्यालय पर जहां समाजजनोें ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तो वहीं जिले की भैरूंदा, रेहटी तहसील सहित अन्य स्थानोें पर विश्वकर्मा समाज द्वारा चल समारोह निकाले गए।
सीहोर में देवनगर बिलकिसगंज रोड पर भगवान विश्वकर्मा मंदिर में समाज के महिला-पुरूषों ने एकत्रित होकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रसादी वितरण भी किया गया।
यहां निकाला गया समारोह-
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रेहटी नगर में विश्वकर्मा समाज द्वारा नगर के बागवान गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान विश्वकर्माजी का पूजन-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद समाजजनों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। यह शोभा यात्रा बागबान गार्डन से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से निकली। इस दौरान रेहटी के कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवं भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना भी की। शोभायात्रा का नगरवासियों ने भी जोश व उत्साह से स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं एवं युवा भी शामिल रहे। इधर जिले के भैरूंदा में भी विश्वकर्मा समाज के लोगोें ने बाईक एवं कार पर सवार होकर भव्य चल समारोह निकाला। चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग से निकला। इस दौरान आगे-आगेे डीजे चल रहा था तो वहीं पीछे-पीछे समाज के युवा अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार थे तो वहीं चार पहिया वाहन भी इसमें शामिल रहे। इसी तरह आष्टा, इछावर, बुधनी सहित अन्य जगह भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर समाजजनों ने पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकाली।
विश्वकर्मा जयंती पर मनाया राष्ट्रीय श्रम दिवस समारोह
सीहोर में भारतीय मजदूर संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर श्रम दिवस कार्यक्रम मनाया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर श्रम दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्माजी की पूजा अर्चना के साथ संघ एवं महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल न्यू बस स्टैंड में किया गया।