सीहोर की जनता का मूड बदलाव का है, भाजपा-कांग्रेस से लोग उब चुके हैं: कमलेश दोहरे
सीहोर। सीहोर विधानसभा में आम जनता भाजपा और कांग्रेस को जिताकर देख चुकी है। कितना विकास कार्य हुआ है, सब जनता जानती है। बहुजन समाज पार्टी को विधानसभा क्षेत्र के आमजनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता ने मन बना लिया है वह बदलाव चाहती है। यह बात बहुजन समाज पार्टी के नेता कमलेश दोहरे ने सायलो केन्द्र के समीप शिवांग होटल में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जनता की समस्याओं को लगातार उठाती आ रही है।
रविवार को बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन और पोलिंग बूथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पोलिंग बूथ कार्यकर्ता एवं बसपा पदाधिकारी मौजूद थे। विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। बहुजन समाज पार्टी से सरकारी सेवा को छोड़कर कमलेश दोहरे सीहोर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। वह लगातार सीहोर विधानसभा में सक्रिय हैं। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सीहोर विधानसभा में कई गांव ऐसे हैं, जहां तक पहुंच मार्गों की हालत काफी दयनीय है, इसलिए इस बार आमजन बहुजन समाज पार्टी के साथ है। इस मौके पर बसपा नेता एवं जिला प्रभारी जेपी दोहरे, अनोखीलाल मालवीय, जिलाध्यक्ष संजीव बौद्ध, विधानसभा प्रभारी हरिओम बौद्ध, लक्ष्मीनारायण अहिरवार, मनोज पाटीदार, विधानसभा अध्यक्ष बंटी जाटव, इल्यास खान, नवेद भाई, ब्रजेश गौर, कपिल सेन, कपिल यादव, राहुल कुशवाह, अभिषेक सोनी, पंकज शर्मा, आशीष सोनी, महेश विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।