सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 31 मई से 6 जून 2022 तक नामांकन पत्र लिए गए। संवीक्षा तथा नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सीहोर से 123 नामांकन जमा किए गए, जो सभी विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र निरस्त नहीं किया गया तथा 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 109 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 910 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 905 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 5 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 211 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 694 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 2138 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 2121 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 17 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 65 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 2056 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।
जनपद पंचायत आष्टा-
जनपद पंचायत आष्टा से 151 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 150 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 1 आवेदन पत्र निरस्त हुआ तथा 13 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 137 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 871 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 858 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 13 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 144 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 714 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 2322 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 2237 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 85 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 64 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 2173 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।
जनपद पंचायत बुधनी-
जनपद पंचायत बुधनी से 65 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 65 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र निरस्त नहीं हुआ तथा 20 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 325 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 324 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 1 आवेदन पत्र निरस्त हुआ तथा 103 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 221 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 944 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 933 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 11 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 27 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 906 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।
जनपद पंचायत नसरूल्लागंज–
जनपद पंचायत नसरूल्लागंज से 105 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 104 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 1 आवेदन पत्र निरस्त हुआ तथा 30 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 74 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 460 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 455 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 05 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 113 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 342 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 1256 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 1230 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 26 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 39 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 1191 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।
जनपद पंचायत इछावर
जनपद पंचायत इछावर से 96 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 96 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र निरस्त नही हुआ तथा 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 85 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 418 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 414 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 04 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 57 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 357 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 890 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 873 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 17 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 862 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।
प्रथम चरण के चुनाव 25 जून को होंगे, 452 मतदान दल बनाए गए
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत सीहोर जनपद में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण का मतदान 25 जून 2022 को होगा। प्रथम चरण के चुनाव के लिए 452 मतदान दल बनाए गए हैं, जिसमें 2260 कर्मचारी मतदान कराएंगे तथा चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 50 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।



