सीहोर: नहीं थम रही चोरियां, बेखौफ होकर चोर कर रहे अपने मंसूबे कामयाब, इधर मंडी पुलिस ने चोर तार गिरोह को पकड़ा
सीहोर जिले में लगाातार हो रही चोरी की घटनाएं, पुलिस को धत्ता बताकर चोर कर चोरियां
Sumit Sharma
सीहोर। पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात… ऐसी ही कुछ स्थिति इस समय सीहोर जिले में भी बनी हुई है। पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। उन्हें पकड़कर जेल पहुंचा रही है, लेकिन इसके बाद भी चोरों एवं अपराधों के हौसले बुलंद हैं। वे पुलिस को धत्ता बताकर लगातार अपने मंसूबोें पर कामयाब हो रहे हैं। हालांकि सीहोर जिले की मंडी पुलिस ने चोर तार गिरोह को पकड़कर उसके पास सेे करीब साढ़े चार क्विंटल बिजली के तार भी बरामद किए हैं। सीहोर पुलिस इससे पहले गत वर्ष भी तार चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन फिर से तार चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। भैरूंदा-रेहटी सबसे ज्यादा निशाने पर-
जिले के भैरूंदा एवं रेहटी नगर चोरों के सबसेे ज्यादा निशाने पर हैं। यहां पर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। पिछले दिनों भैरूंदा की स्वप्न सिटी कॉलोनी में चोरोें ने एक ही रात में करीब चार घरों के ताले तोेड़े थे और लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। इसी तरह अन्य चोरी की घटनाएं भी सामने आईं। रेहटी में भी चोरों ने कार से चार लाख रूपए पर हाथ साफ कर दिया था। हालांकि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें भी तैनात कर दी है औैर जल्द ही पुलिस इन चोरों तक पहुंचने में कामयाब भी होगी। मंडी पुलिस को मिली सफलता, पकड़ा बिजली तार चोर गिरोह- सीहोर जिले की मंडी थाना पुलिस ने तार चोर गिरोह कोे पकड़कर उसकेे पास सेे करीब साढ़ेे चार क्विंटल तार बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 16 जून 23 को अज्ञात आऱोपियों द्धारा ग्राम मुड़लाकला में बसारत खां, मेहबूब खां, महेश सहित अन्य किसानों के खेतों से रात्रि में 11केव्ही के 18 गाला के तार अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना मंडी में धारा 136 भारतीय विघुत अधिनियम 2003 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी मंडी केजी शुक्ला, उनि राकेश कुमार पंथी, सउनि करण सिंह परमार, नरेन्द्र परमार, छगन मालवीय, भूपेन्द्र सिंह, अभिषेक गोस्वामी, रामविलास जाट, सुनील वर्मा की टीम गठित की गई। इसके बाद टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोेपी दीपक परमार पिता इमरतलाल परमार उम्र 27 साल निवासी मानसिंह बागिया के ईट भट्टों के पीछे रफीकगंज, सलीम शाह पिता जलीम शाह उम्र 28 साल निवासी जमशेद नगर कस्बा सीहोर, माजिद अली पिता ईरसाद अली उम्र 25 साल निवासी ग्राम बगोनिया पोस्ट मुगालिया हाट थाना परवलिया भोपाल हाल निवास संगीर खां का मकान पीली मस्जिद के पास कस्बा सीहोर, शादाब शाह उर्फ सद्दाम पिता स्व जमील शाह उम्र 30 साल निवासी हाजी उम्र के किराए के मकान से दिबान बाग कस्बा सीहोर, रफीक खां पिता स्व कम्मू खां उम्र 32 साल निवासी रिझडी कालापीपल हाल रेलवे स्टेशन कालोनी बकतल को उक्त चोरी किए गए तार के संबंध में पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने में इन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस को आरोपियों ने पहले की गई जताखेड़ा कोतवाली आष्टा क्षेत्र में चोरी करना भी बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 क्विटल 60 किलो एक सिफ्ट कार, एक लोडिंग आटो भी जप्त किया है।