Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: बकतरा में हुआ विकास यात्रा का समापन, मुख्यमंत्री ने लगाई सौैगातों की झड़ी

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना सामाजिक क्रांति है, जो दुनिया में मध्यप्रदेश की धरती से प्रारंभ हुई है। उन्होंने कहा कि यह एक हजार रुपए से बढ़कर बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है जो उनकी तपस्या को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री रविवार को सीहोर और रायसेन जिले के सीमावर्ती बकतरा में विकास यात्रा के समापन अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों और बहनों की जिंदगी बदलने का यह महायज्ञ है, जो उनके युवावस्था के आंदोलनों से, उनकी बेटा-बेटियों को समान मानने की सोच से उभरा है। उन्होंने समय-समय पर उनके द्वारा कन्या विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं को लागू करने का उल्लेख कार्य करते हुए कहा कि ये योजनाएं महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का कमाल है कि आज गरीब के घर में बेटी लखपति पैदा होती है और अब उनकी पहचान वरदान के रूप में होती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान हजारों की संख्या में महिलाओं के कार्यक्रम में शामिल होने को क्रांति बताया और हजारों बहनों द्वारा उन्हें दी गई राखियों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह सगा भाई उन्हें हर महीने एक हजार रुपए भेजेगा। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की घर और समाज में इज्जत बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बकतरा में सीएम राइज स्कूल खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कोई खेत बिना सिंचाई के और कोई भी गांव बिना सड़क के नहीं है। उन्होंने बकतरा के अनेक गांव को जोड़ने वाले कई मार्गों के निर्माण के किए भूमिपूजन का जिक्र करते हुए कहा कि अब से 20 साल पहले यह क्षेत्र हर मामले में पिछड़ा था। मुख्यमंत्री ने पूर्व की 15 माह की सरकार द्वारा गांव गरीब और वंचितों की योजनाओं को बंद करने को आमजन के साथ कुठाराघात बताते हुए कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है।
वे प्रदेश केे हर परिवार के सदस्य हैं-
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं अपने प्रदेश के हर परिवार के सदस्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बाद आयोजित हुई विकास यात्रा सेवा का संकल्प था और इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रदेश को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में करोड़ों लोगों को योजनाओं का सीधे लाभ सुनिश्चित किया गया है और यदि कोई रह गया तो उसे फिर लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक लाख से अधिक नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया जारी है और अब प्रदेश के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी कर सकेंगे। उन्होंने शासकीय विद्यालय के बच्चों को मेडिकल में प्रवेश के लिए आरक्षण देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा भी करवाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में महाकाल महालोक की तर्ज पर अब सलकनपुर में भी देवी महालोक बनाया जा रहा है और अब सलकनपुर में भक्तों को माता के सभी रूपों के दर्शन होंगे। इससे पहले सांसद रमाकांत भार्गव ने मुख्यमंत्री की सहजता से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए उनका अभिनंदन किया और कहा कि बुधनी विकास की नई इबारत लिखेगा। सैकड़ों बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा और लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 118 करोड़ से अधिक के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के अलावा बकतरा पुलिस थाना भवन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक विकास रथ से पहुंचे, बकतरावासियों ने मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत किया।
सुरक्षित सीहोर अभियान की हुई सराहना-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा विकास यात्रा के दौरान चलाए गए सुरक्षित सीहोर अभियान तथा हर शाला स्मार्ट शाला बनाने के नवाचार की सराहना की। उन्होंने बताया कि जिले में विकास यात्राओं में एक लाख 30 हजार लोगों का बीमा किया जा चुका है और जिले की शालाओं को स्मार्ट शाला बनाया गया है। इधर रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना उपहार के रूप में देने के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र की 3000 से अधिक बहनों ने बहना की पाती भैया के नाम लिखकर आभार व्यक्त किया। भैया के नाम लिखी गई बहनों की पाती को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया गया। बहनों की इस पाती का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया और सभी बहनों को धन्यवाद दिया।
एक्सपोजर विजिट पर जाने वाली बस को दिखाई हरी झंडी-
मुख्यमंत्री ने बुधनी एवं नसरूल्लागंज जनपद की आजीविका मिशन की महिलाओं की एक्सपोजर विजिट पर जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधनी एवं नसरूल्लागंज जनपद की 104 महिलाएं महाराष्ट्र की उत्कृष्ट पंचायतों का भ्रमण करेंगी। सात दिवसीय भ्रमण पर महिलाएं रालेगढ़ सिद्धी, बाउरी, शनि सिग्नापुर ग्राम पंचायत तथा हिरबेबाजार सहित अनेक पंचायतों का भ्रमण करेंगी।
रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा कर किया स्वागत-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के समापन अवसर पर बकतरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। बकतरा में मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिनंदन किया। रोड-शो के दौरान बकतरा के नागरिक अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर भाव-विभोर हो उठे। लगभग एक किलोमीटर चले रोड-शो में बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपने घरों की छत और बाल्कनी से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। हर कोई मुख्यमंत्री का स्वागत करने आतुर दिखे। रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का बड़ी संख्या में अनेक सामाजिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संस्थाओं, व्यापरियों, ने फूल-माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान अनेक लोगों द्वारा मंच से भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। रोड शो में मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सांसद रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
118 करोड़ की लागत के कार्यों का किया भूमिपूजन-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बकतरा में आयोजित विकास यात्रा के प्रदेशव्यापी समापन कार्यक्रम में बुधनी विधानसभा के 118 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने दो करोड़ 34 लाख रूपए की लागत की 2.90 किलोमीटर लंबाई की दामादेही से मांगरोल सड़क मार्ग, 5 करोड़ 73 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकतरा का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन उन्नयन, 20 लाख की लागत के ग्राम पंचायत बकतरा पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 9 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बकतरा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण सह बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य, 13 लाख 55 हजार रूपए की लागत से ग्राम गादर में शिवालय के पास पुलिया का निर्माण, 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम चीकली में सामुदायिक भवन का निर्माण, 30 लाख रूपए की लागत से ग्राम जैत में सामुदायिक भवन निर्माण, 22 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत जैत मे रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम बोरना में मंगल भवन निर्माण परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत नारायणपुर पंचायत भवन निर्माण, 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सियागहन पंचायत भवन निर्माण 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत आमोन पंचायत भवन निर्माण कार्य, 11 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत मछाई में आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने 108 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत की 50 किमी लंबाई की बकतरा से सियागहन सागपुर-रिछोड़ा खोहा-खवादा सत्रामउ-बोदरा गुवाडिया नीमटोन डुंगरिया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क मार्ग 21 ग्रामों से गुज़रते हुए शाहगंज तहसील को जोड़ेगा। इन 21 ग्रामों में बकतरा, सियागहन, मांगरोल, सागपुर, बांसगहन, रिछोड़ा, गादर, ईशरपुर, खवादा, मछवाई, खोहा, सनखेड़ी, सत्रामउ, समनापुर, बोदरा, रमपुरा, ग्वाडिया, नीमखेड़ी, इटवार, नीमटोन, डुगरिया आदि ग्राम शामिल हैं।
5 फरवरी को शुरू हुई थी विकास यात्रा-
अटल-विधानसभा बुदनी विकास यात्रा का प्रारंभ 5 फरवरी को ग्राम पंचायत रतनपुर से किया गया था। यह यात्रा 66 ग्राम पंचायतों के 146 ग्रामों से निकाली गई है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की लगातार उपस्थिति रही है। इस विकास यात्रा में 12 करोड़ 15 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण एवं 12 करोड़ 7 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे सीसी रोड, नाली निर्माण, घाट निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, मांगलिक भवन, पेयजल व्यवस्था तथा स्वच्छता के कार्य सम्मिलित हैं। बुदनी विकास यात्रा के दौरान कुल 13710 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका 94.5ः निराकरण कर लाभ प्रदान किया गया है। इस दौरान विकास यात्रा में नवाचार के रूप में सुरक्षित सीहोर अभियान चलाया गया। इसमें बुदनी विकासखंड में 20 हजार से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किया गया है।
नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया गया लोकार्पण-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल बकतरा में 23 लाख 43 हजार रूपए की लागत से बने पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण किया। इसके पश्चात सांसद रमाकांत भार्गव, कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस चौकी पहुंचकर भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, रघुनाथ भाटी, वीरसिंह चौहान, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, रघुवीर चौहान, जनपद अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button