सीहोर की बेटियां खेल प्रतियोगिताओं में जिले का नाम कर रहीं रोशन : पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर। तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन के 14, 17 और 19 वर्ष बालिका वर्ग के मैच स्थानीय चर्च ग्राउंड मैदान में किए गए। सर्वप्रथम प्रत्येक आयु वर्ग में लीग मैच कराए गए। इस दौरान कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने टूर्नामेंट में पहुंचकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीहोर जिले की बेटियां खेल प्रतियोगिता में हमारे शहर एवं जिले का नाम देश में रोशन कर रही हैं। चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में अनेक बेटियों ने सफलता प्राप्त की है और यह बेटियां अब कोचिंग दे रही हैं। संभागीय स्तरीय फाइनल मैच के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद बालिकाओं ने पंडित श्री मिश्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
14 वर्षीय बालिका वर्ग का फाइनल मैच भोपाल और रायसेन जिले के बीच में खेला गया। भोपाल ने रायसेन को 4-0 से हराया। फाइनल मैच में भोपाल की ओर से भविष्या ने 2 गोल, युक्ति और जोया ने एक-एक गोल किया। इसके बाद 17 और 19 वर्षीय बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर खिलाडियों का परिचय आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा, एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य आरके बांगरे, एमएलबी स्कूल की प्राचार्य हेमलता राठौर, सह सचिव फुटबाल संघ मनोज कन्नौजिया, मनोज दीक्षित मामा ने प्राप्त किया। 17 वर्षीय फाइनल मैच भोपाल और सीहोर के बीच में खेला गया। जिसमें भोपाल ने सीहोर को 3-1 गोल से हराया। इसमें सर्वाधिक 2 गोल भोपाल की अंजली ने किए। जबकि भोपाल की यतिका और सीहोर से वैदेही ने एक एक गोल किया। 19 वर्ष वर्ग बालिका में फाइनल मैच भोपाल और सीहोर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें भोपाल ने सीहोर को 2-0 से शिकस्त दी। फाइनल मैच में भोपाल की ओर से रिद्धि और स्तुति ने एक एक गोल किया। प्रतियोगिता में अरुणा पारे,अताउल्लाह खान, नारायण कुशवाह कक्का, प्रदीप नागिया, राजेश मालवीय, दामोदर यादव, विजेंद्र परमार,आशुतोष जोशी, ज्योति गौर, मनोज अहिरवार, मधुर राघव, आयुष पंसारी, यश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
देश में फीफा द्वारा अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की तारीफ-
इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारत में फीफा अंडर-17 वूमेंस विश्व कप का सफल आयोजन किया जा रहा है। आगामी दिनों में हमें विश्वास है कि हमारे चर्च मैदान पर खेल रही इन बेटियों को आगामी दिनों में इस फीफा कप में खेलने का अवसर मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन कर विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने यहां पर मौजूद बालिकाओं को आशीर्वाद दिया।