Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

वरिष्ठ अफसरों ने किए बुधनी विधानसभा के दौरे, लिया तैयारियों का जायजा

- संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों, मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

सीहोर। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने बुधनी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र की सीमा में बने एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर लें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मतदान की तैयारियों तथा समस्त निर्वाचन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का निरीक्षण –
मतदान सामग्री वितरण स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके। संभागायुक्त संजीव सिंह ने खासतौर पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था, मतदान दलों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल और चिकित्सा सुविधा की बेहतर व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने और पूरे परिसर की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए।
एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण –
संभागायुक्त ने टीटीसी तथा नर्मदा पुल एसएसटी चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। निर्धारित सीमा से अधिक धन राशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्त करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।
संभागायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण –
संभागायुक्त संजीव सिंह ने शासकीय कन्या शाला एवं वन विभाग के एसडीओ कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान संभागायुक्त ने मतदान केंद्रों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली, पंखा, फर्नीचर, और दिव्यांगों के लिए रैम्प, मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, शौचालय, साफ-सफाई तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र के अलावा संभागायुक्त संजीव सिंह ने मॉक पोल की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर, तहसीलदार सौरभ वर्मा, जनपद सीईओ देवेश सराठे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विशेष पुलिस महानिदेशक एवं आईजी ने की बुधनी में चुनावी तैयारियों की समीक्षा –
विशेष पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया तथा आईजी अभय सिंह ने बुधनी में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने चुनाव के लिए पुलिस एवं सुरक्षा बल की उपलब्धता, आवश्यकता तथा मतदान के लिए पुलिस प्रबंधन के बारे विस्तार से जानकारी दी। विशेष पुलिस महानिदेशक श्री कटारिया और आईजी श्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा जाए, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा सके। विशेष पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान हर अधिकारी की भूमिका अहम होगी। हमारी कोशिश है कि मतदाता निर्भीक और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सुरक्षा बलों के सभी कर्मियों को मतदान केंद्रों पर हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button