सीहोर। जिला मुख्यालय के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिव महापुराण कथा का आयोजन 14 जुलाई से एक सप्ताह तक किया जाएगा। आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थल, धर्मशाला तथा भोजनशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् विठलेश सेवा समिति कुबेरेश्वर धाम के सदस्यों तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर आयोजन के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, नहाने और साफ-सफाई सहित कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था की जाए एवं खोया-पाया के लिए कैम्प बनाए जाएं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा, सिटी एसपी निरंजन सिंह राजपूत तथा विठ्लेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
14 से 20 जुलाई तक चलेगी शिव महापुराण कथा –
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 14 जुलाई से शिवमहापुरण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कथा श्रवण के लिए कथा स्थल पर तीन डोम लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही रात्रि विश्राम के लिए ढाई लाख वर्ग फीट में धर्मशाला तथा एक डोम भोजनशाला के लिए लगाया जा रहा है। शिव महापुराण कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी तथा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह सात बजे से दीक्षा समारोह प्रारंभ होगा।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, 350 मरीजों को दीं दवाइयां-
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में गगन जन सेवा समिति और अटल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा कन्नौजिया और डॉ. गगन नामदेव के मार्गदर्शन में लगाए गए। इस शिविर के दौरान जरनल फिजिशियन डॉ. श्रीमल मेवाड़ा, स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. प्रीति ओशवाल, प्रगति परमार आदि ने जांच की। शिविर में मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की कमी की जांच, खून में हीमोग्लोबिन की जांच, ब्लड प्रेशर एवं शुगर के करीब 350 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। धाम पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार लंबे समय से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच के अलावा दवाई का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को शिविर का शुभारंभ पंडित श्री मिश्रा ने किया और यहां पर डॉक्टरों के अलावा सेवा में लगे अटल अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया। इस मौके पर अस्तपाल की ओर से सिस्टर शीला मेवाड़ा, श्याम विश्वकर्मा, मोनू, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा और सतीश आदि शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि धाम पर हार्ट, शुगर, बीपी, गैस, लकवा, थायराइड, गठिया आदि सभी प्रकार की बीमारियों के सैकड़ों की संख्या में मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया।