‘शिवराज जी’ अव्यवस्थाओं से मुक्ति दिला दो…

सीहोर। भैरुंदा तहसील क्षेत्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं खाद की कमी, कहीं बिजली की दिक्कत तो कहीं फसल के उचित दाम और मुआवजा राशि को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं। इसी बीच राला नवीन कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में बदइंतजामी का एक बड़ा मामला सामने आया, जिसने मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस लापरवाही के बाद अब क्षेत्र के किसान यही बोल रहे हैं कि शिवराज जी, अव्यवस्थाओं से मुक्ति दिला दो…
बता दें लाडक़ई गांव के किसान सब मोहम्मद अपनी मक्का से भरी ट्रॉली लेकर राला मंडी पहुंचे तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि मंडी परिसर की अव्यवस्था उनकी मेहनत पर पानी फेर देगी। प्रांगण में बने करीब दो फिट गहरे गड्ढों में उनकी ट्रॉली फंसकर पलट गई। ट्रॉली पलटते ही पूरी मक्का मिट्टी में मिल गई। किसान के अनुसार मंडी प्रशासन को फोन करने पर उन्होंने केवल इतना कहा, अभी समय नहीं है।
कृषि मंत्री शिवराज से लगाई गुहार
किसान सब मोहम्मद ने बताया कि मंडी की लापरवाही और खराब व्यवस्थाओं के कारण उनकी मेहनत बर्बाद हुई। उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि मंडी में बने गड्ढों को तुरंत ठीक कराया जाए और प्रशासन की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई हो। किसान का कहना है कि किसान को समस्या है, लेकिन अधिकारी बैठे तमाशा देख रहे हैं।

मिट्टी में मिली मक्का और परिवार की मेहनत
ट्रॉली पलटने के बाद स्थिति इतनी दर्दनाक थी कि किसान का पूरा परिवार मक्का को मिट्टी से अलग करने में लगा हुआ नजर आया। छोटे-छोटे बच्चे भी माता-पिता के साथ बैठकर अनाज चुनते दिखे। यह दृश्य किसानों की मजबूरी और मंडी प्रबंधन की उदासीनता दोनों को साफ दर्शाता है।
किसानों में नाराजगी
किसानों का कहना है कि मंडी प्रांगण में महीनों से गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन कोई सुधार कार्य नहीं हुआ। किसानों की मेहनत से तैयार फसल अगर अव्यवस्था की भेंट चढ़ जाएगी तो किसान कैसे आगे बढ़ेगा।
आंदोलन की रणनीति
यह मामला एक किसान का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में व्याप्त प्रशासनिक ढिलाई का प्रतीक बन चुका है। किसानों ने कहा कि यदि समय रहते मंडी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा।



