सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वे पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार इस पद की शपथ ली। उनके साथ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,
ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पांच सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। दिल्ली में जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो उनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जमकर जश्न मनाया जा रहा था। बुधनी विधानसभा के भैरूंदा सहित अन्य स्थानों पर नेताओं ने आतिशबाजी की एवं जमकर जश्न मनाया। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया एवं जमकर खुशियां मनाई। इधर सीहोर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भी भाजपा कार्यकर्ताओें के साथ में खुशियां मनाई।
सीहोर के अटल चौराहे पर मनाई गईं खुशियां –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने का जश्न सीहोर में भी मनाया गया। नगर के अटल बिहारी वाजपेई चौराहे पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी की एवं नागरिकों को मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीसरी बार फिर आगे बढ़ने जा रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। यह देश और मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी। इस अवसर पर राजू बोयत, सेवा यादव, भूपेंद्र ठाकुर, महेश यादव, रवि सुनील, कमल, शैलेंद्र सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने डांडिया नृत्य करके किया खुशी का इजहार –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के अवसर पर सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी, रामाखेड़ी, उल्हास खुर्द, उजाला गांव के ग्रामीण किसानों द्वारा पुरानी परंपरा के अनुसार डांडिया नृत्य किया गया। इस मौके पर उपस्थित मेवाड़ा राजपूत समाज के लोगों ने भी महाराणा प्रताप जयंती एवं मोदीजी के शपथ लेने के अवसर पर मिलकर डांडिया नृत्य करके अपनी खुशी जाहिर की। ग्राम चंदेरी के किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक हो गई है। इस खुशी में ग्रामीणों ने डांडिया नृत्य कर प्रधानमंत्री को बधाई दी है। इस दौरान ग्राम चंदेरी के किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा, शेर सिंह मेवाड़ा, करण सिंह, ग्राम रामाखेड़ी से मोतीलाल, मांगीलाल, लाखन सिंह, हेमराज सिंह, इमरतलाल, जगदीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
फोड़े पटाखे, बांटे लड्डू, खूब नाचे भाजपा नेता ओर कार्यकर्ता
सीहोर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम कोतवाली चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने तीसरे कार्यकाल को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा सीहोर मंडल अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के नेतृत्व में नागरिकों दुकानदारों को लड्डुओं का वितरण किया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार आतिशबाजी की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे लहराकर नाच गाकर खुशियां मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कहा कि हमारे लिए बड़ा ही शुभ अवसर आया है। हमारे मध्यप्रदेश के लाडले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को भी मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाडा, राजकुमार गुप्ता, मोहन चौरसिया, लोकेंद्र वर्मा, मांगीलाल मालवीय , कमलेश राठौर, अनूप चौधरी, आशीष पचोरी, आशुतोष त्यागी, गुलशन जैन, राहुल राय, निर्देश पाटीदार, प्रेमलता राठौर, सीमा सक्सेना, रेखा चौरसिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता का मौजूद रहे।