20 साल की दोस्ती पर आघात, सहेली के घर में ही घुसकर कर डाली 25 लाख की चोरी
- पुलिस के डर से घर की छत पर बने पौधे की क्यारी में दो फिट अंदर मिट्टी में छुपाए चोरी के जेवरात एवं नकदी

सीहोर। कहते हैं कि दोस्ती से बड़ा कोई संबंध नहीं होता, लेकिन यहां पर 20 साल पुरानी दोस्ती को गहरा आघात पहुंचाते हुए, दोस्ती को कलंकित करते हुए एक महिला एवं उसके बेटे ने सहेली के घर में रखे सोना-चांदी के जेवरात, एक लाख रूपए नकदी सहित करीब 25 लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी महिला सहेली के पति को खीर खिलाने के बहाने गई थी और घर की रैकी कर डाली। इसके बाद रात में सहेली के पति की नींद लगते ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस मामले में भैरूंदा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से सोना-चांदी के जेवर, एक लाख रूपए नकदी बरामद की है।
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि 16 मार्च को फरियादी राजेन्द्र कुमार जोशी पिता बसंतराव जोशी ने लाड़कुई चौकी में चोरी का मामला दर्ज कराया और बताया कि वे कृषि विभाग में ग्रामसेवक के पद पर पदस्थ हैं। घर में वे एवं उनकी पत्नी ज्योति दोनों ही रहते हैं। बेटा तनिष्क इंदौर में पढ़ाई कर रहा है। 28 फरवरी को उनकी पत्नी ज्योति बेटे तनिष्क के पास इंदौर चली गई थी। इस दौरान वे घर पर अकेले ही थे। 5 मार्च को करीब रात 9 बजे वह खाना खाकर सो गए और अगले दिन सुबह जब उठे तो देखा कि घर में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। फिर पेटी को खोलकर देखा तो उसमें रखे सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी गायब थे। भैरूंदा थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार चोरी का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।
खीर खिलाने के बहाने घर की रैकी की-
चोरी की घटना का खुलासा करने एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत व एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी सहायता, साईबर सेल की मदद से संदेही महिला अनिता वर्मा पति मुकेश वर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम लाड़कुई व उसके 17 साल के नाबालिक बेटे से चोरी के मामले में पूछताछ की। आरोपी महिला अनिता वर्मा ने बताया कि 5 मार्च की रात में उनके पड़ोसी वह सहेली ज्योति के पति राजेन्द्र जोशी को घर में जाकर उनको खीर खिलाने के बहाने से घर की रैकी की थी। इसके बाद जब सहेली के पति को नींद आ गई तो वह और उनका बेटा घर के अंदर लोहे की पेटी का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी लेकर आ गए। पुलिस के डर से घर की छत पर पौधे की क्यारी की मिट्टी में इन्हें छिपाकर रख दिया। एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि भैरूंदा थाना पुलिस टीम ने चोरी हुए सोना-चांदी के आभूषण, नगदी 1 लाख कुल कीमत करीबन 25 लाख रूपए का मशरूका जप्त कर आरोपियों को न्यायालय भैरूंदा एवं बाल अपचारी को किशोर न्यायालय सीहोर में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, उनि पूजा सिंह राजपूत, उनि राजकुमार यादव, रितेश तोमर, आशीष बारेला, राजीव, दीपक जाटव, आनंद गुर्जर एवं साईबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।