Newsइछावरमध्य प्रदेशविशेषसीहोर

इछावर में भाजपा सहित अन्य दलों को झटका, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

सीहोर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से इछावर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेसमय हो गया है। हर रोज भाजपा सहित अन्य पार्टी को झटके मिल रहे हैं। शनिवार को इछावर के करीब पांच सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा है। इसमें प्रजातांत्रिक पार्टी के बड़ी संख्या में समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में पहुंचकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता हासिल की है। सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान लासूडियासेखू से भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा के खास माने जाने वाले पूर्व सरपंच विक्रम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा भाजपा मंडल महामंत्री जीवन सिंह वर्मा आदि ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस नेता जफरलाला, बृजेश पटेल, दौलत सिंह दरबार महेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, सचिन पटेल, दशरथ पटेल, राजेन्द्र सिंह आदि राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान प्रजातांत्रिक पार्टी से दशरथ सिंह गुणवान, शिवनारायण तोमर, विक्रम मालवीय, जसमत सिंह सरपंच, राधेश्याम मालवीय, अरुण, मदनलाल भदोरिया आदि शामिल थे।
क्षेत्र में भाजपा सरकार की नाकामी से युवा बेरोजागार: शैलेन्द्र पटेल
इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार बनाए गए पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार की नाकामी से युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम पर है। क्षेत्र की वर्षों से बुनियादी समस्याओं का निदान नहीं हुआ है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को अब हराने का वक्त आ गया है। आगामी दिनों में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनेगी और आपका कीमती वोट क्षेत्र में विकास और खुशहाली लाएगा। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल पूजा अर्चना के बाद अपने जनसंपर्क पर निकले। इस दौरान उन्होंने सिराड़ी, मोलगा, सतपीपलिया, जाटखेड़ी, गोराखेड़ी, खजूरिया, ढाबला राय, भगवतपुर, लाऊखेड़ी, लसूडियाशेखू, लसूडिया गोयल, तोरनिया, गोलूखेडी, कुल्हाड़ी, छापरी, धामंदा, रामनगर, रामपुरा सहित अन्य ग्रामीण अपने हाथ जोड़े और बुजुर्गों से चरण छूकर विजय होने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान युवा वर्ग खासा उत्साहित नजर आया। जनसंपर्क में युवाओं से चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है। हजारों युवा रोजगार के लिए योग्य है, लेकिन प्रदेश में रोजगार के पर्याप्त अवसरों की कमी और प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण बेरोजगारी का जीवन व्यतीत कर रहे है। उनको उनकी योग्यता के अनुरुप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस सरकार क्रांतिकारी कदम उठाएगी। जिसका फायदा हमारी विधानसभा के युवा भी उठा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button