सीहोर। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेेना ने सरकारी महकमों की कार्य प्रणाली और सीहोर विधानसभा में हो रहे घटिया निर्माण कार्यों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इन घटिया निर्माण के लिए भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कमीशन खोरी के बिना कोई काम नहीं होता है। निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से अफसर और जनप्रतिनिधि कमीशन खोरी कर रहे हैं। इसके नतीजा है कि घटिया निर्माण देखने को मिल रहा है। बीते दिनों ही इसका एक उदाहरण सामने आया जब नवनिर्मित सीहोर-श्यामपुर मार्ग पहली ही बारिश में बह गया और जगह-जगह इसमें दरारें पड़ गई। मार्ग करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। इस मार्ग को आधुनिक तरीके से बनाया जाना भाजपा नेताओं द्वारा प्रचारित भी खूब किया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में ही यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इससे यह बात साबित हो रही है कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी चरम पर है। जनता के पैसों का दुरूपयोग हो रहा है। टूटे हुए रोड की लीपापोती कर दी गई है, लेकिन इस घटिया निर्माण के पीछे जिम्मेदार ठेकेदार और अफसरों की जबाबदेही तय नहीं की गई। इससे प्रतीत होता है कि राजनीतिक संरक्षण में ठेकेदार और अफसर हैं। कलेक्टर महोदय से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होना चाहिए। इससे दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।