Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पत्रकारों के हितों को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं मीडिया संघ ने सौंपे ज्ञापन

सीहोर। पत्रकारों के हितों को लेकर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सीहोर एवं मीडिया संघ जिला सीहोर ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की समस्याओं सहित उनके खिलाफ किए जा रहे प्रकरणों को लेकर अवगत कराया।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीहोर द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार पत्रकारों को पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क बीमा दिए जाने सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि पत्रकारों के लिए पांच लाख रूपए तक का बीमा निःशुल्क किया जाए। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश्वर वैष्णव, जिला महासचिव गजराज सिंह चौहान, संभागीय उपाध्यक्ष परवेज खान, ब्लॉक अध्यक्ष इछावर ललित मुकाती, शरद शर्मा अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

मीडिया संघ ने की प्रेम राय प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग –
मीडिया संघ जिला सीहोर के बैनर तले एकत्रित होकर मीडिया संघ जिलाध्यक्ष विमल राय के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रेम राय के पक्ष में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मीडिया संघ ने बताया कि सूचना का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है हम इसके तहत जानकारी मांगने के हक़दार हैं। पत्रकार साथी प्रेम राय ने भी सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी चाही थी, लेकिन यह सब सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को नागवार गुज़रा। उन्होंने पत्रकार प्रेम राय के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया। मीडिया संघ का कहना है कि इस मामले में हम निष्पक्ष जाँच चाहते हैं एडिशनल एसपी एवं एडिशनल कलेक्टर ने मीडिया संघ की मांग को लेकर गंभीरता से निष्पक्ष जाँच कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में मीडिया संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राय सहित अन्य पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak správně vyprat kuchyňské utěrky a Proč nelze skladovat Jaký je ideální poměr chleba a vajec do mletého masa