श्रीगणेश फाउंडेशन ने किया प्रतियोगिता परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ

सीहोर। श्रीगणेश फाउंडेशन आर्थिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति समाज के उम्मीदवारों के लिए अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग दिए जाने के प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेें और सफल होकर सार्वजनिक/निजी क्षेत्र में उपयुक्त नौकरी प्राप्त कर सके। अनुसूचित जाति परिवार के युवाओं के विकास के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सेकलाखेड़ी रोड स्थित नेहा मेक ओवर ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट पर वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया के मुख्य आतिथ्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसाई जयंत शाह, समाजसेवी एवं टैक्स सलाहकार शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्रीगणेश फाउंडेशन के संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद गणेश तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन करने के लिए नेहा मेकओवर की संचालिका ने नेहा-रोहन राठौर द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।